मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण और जनता की शिकायतों के समाधान पर गहन चर्चा की गई।
महराजगंज में मंडलायुक्त की बैठक : मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा के बाद दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Nov 26, 2024 17:37
Nov 26, 2024 17:37
मण्डलायुक्त ने मतदाता लिंगानुपात की जानकारी ली
समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने विधानसभावार मतदाताओं की संख्या, ई.पी. अनुपात, मतदाता लिंगानुपात, आयु वर्ग सहित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बूथों पर फार्म 06 के अन्तर्गत मतदाता पंजीकरण हेतु 10 से कम आवेदन प्राप्त होते हैं तथा जिन बूथों पर फार्म 07 के अन्तर्गत 10 से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, उनकी विशेष समीक्षा की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सक्षम अधिकारी से सत्यापन के पश्चात ही फार्म 07 के अन्तर्गत मतदाता का नाम हटाया जाए। मण्डलायुक्त ने जिले के मतदाता लिंगानुपात की जानकारी ली।
मंडलायुक्त ने लिंगानुपात में सुधार के निर्देश दिए
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि जिले का मतदाता लिंगानुपात 938 है। मंडलायुक्त ने लिंगानुपात में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए महिला इंटर व डिग्री कॉलेजों में विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने ईपी अनुपात में भी सुधार करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण-2025 की नियमित समीक्षा करें। जिन बीएलओ का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, उन्हें चेतावनी जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने लेखपालों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए।
आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि अधिकारी किसी भी प्रकरण को सिर्फ इस आधार पर स्थगित न करें कि प्रकरण विभाग से संबंधित नहीं है, बल्कि संबंधित विभाग से बात कर उन्हें भी अवगत कराएं।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस के निस्तारण को गंभीरता से लें तथा प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें।