तीन दिवसीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का समापन : महराजगंज ने जीते 9 पदक, डीएम-एसपी ने किया पुरस्कार वितरण

महराजगंज ने जीते 9 पदक, डीएम-एसपी ने किया पुरस्कार वितरण
UPT | डीएम और एसपी ने टीमों को पुरस्कार वितरित किया

Oct 19, 2024 14:01

महाराजगंज जनपद ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक जीते, जिससे उसने अपने परचम को फहराया। विभिन्न श्रेणियों में महाराजगंज के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया...

Oct 19, 2024 14:01

Short Highlights
  • तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन
  • डीएम और एसपी ने वितरित किए पुरस्कार
  • महराजगंज ने कई श्रेणियों में दिखाया दम
Gorakhpur News : गोरखपुर जोन की 41वीं अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस तीन दिवसीय खेल आयोजन में डीएम और एसपी ने प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरित किए। महाराजगंज जनपद ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक जीते, जिससे उसने अपने परचम को फहराया। विभिन्न श्रेणियों में महाराजगंज के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

एडिशनल एसपी ने जीते 7 पदक
दरअसल, यूपी के महराजगंज जिले में आयोजित 41वीं गोरखपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक जीते। इनमें से 5 पदक टेबल टेनिस की विभिन्न स्पर्धाओं में और 2 पदक बैडमिंटन में हासिल किए। इस सफलता के कारण महराजगंज जनपद ने पूरे जोन में अपनी पहचान बनाई। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वांग सर्वोत्तम पुरस्कार भी प्रदान किया गया।



आठ जनपदों ने लिया भाग
प्रतियोगिता का तीसरा और अंतिम दिन पुलिस लाइन में उत्साह से भरा रहा। जिला अधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुरस्कार वितरण कर समापन की औपचारिकता निभाई। प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के आठ जनपदों ने भाग लिया, जबकि तीन जनपदों की टीमें अनुपस्थित रहीं। इस दौरान विभिन्न रोचक मुकाबले हुए, जिनमें महराजगंज के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे आयोजन का माहौल और भी रोमांचक हो गया।

महाराजगंज ने बनाया दबदबा
  • बैडमिंटन ओपन डबल्स (महिला वर्ग)  
फाइनल: महराजगंज बनाम कुशीनगर  
विजेता: कुशीनगर (13-15)
  • टेबल टेनिस महिला ओपन डबल्स 
फाइनल: महराजगंज-कुशीनगर बनाम महराजगंज-संत कबीर नगर  
विजेता: महराजगंज-संत कबीर नगर (4-11, 6-11)
  • मिक्स डबल्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप 
फाइनल: महराजगंज बनाम सिद्धार्थ नगर और संत कबीर नगर  
विजेता: महराजगंज (15-8, 11-7)
  • बैडमिंटन ओपन सिंगल (पुरुष वर्ग)  
फाइनल: बलरामपुर बनाम सिद्धार्थ नगर  
विजेता: सिद्धार्थ नगर (15-21, 15-21)
  • बैडमिंटन ओपन डबल्स (पुरुष वर्ग)  
फाइनल: महराजगंज बनाम बस्ती  
विजेता: महराजगंज (21-18, 21-10)
  • टेबल टेनिस ओपन 45 प्लस (एकल पुरुष वर्ग)
फाइनल: महराजगंज बनाम सिद्धार्थ नगर  
विजेता: महराजगंज (13-11, 13-11, 11-8)
  • बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप डबल (पुरुष वर्ग) 
फाइनल: बस्ती बनाम कुशीनगर  
विजेता: कुशीनगर (14-21, 15-21, 18-21)
  • बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप डबल्स (महिला वर्ग)
फाइनल: कुशीनगर बनाम संत कबीर नगर  
विजेता: संत कबीर नगर (12-15)
  • बैडमिंटन ओपन सिंगल (महिला वर्ग)  
फाइनल: श्रावस्ती बनाम संत कबीर नगर  
विजेता: संत कबीर नगर (15-9)
  • टेबल टेनिस ओपन सिंगल (पुरुष वर्ग) 
फाइनल: महराजगंज बनाम सिद्धार्थ नगर  
विजेता: महराजगंज (11-5, 11-5, 11-8)

ये भी पढ़ें- डॉक्टर की शिकायत पर सांसद के खिलाफ FIR : अस्पताल निरीक्षण के दौरान बढ़ा तनाव, जानें क्या है पूरा मामला

Also Read

व्यापारियों के साथ आयोजित हुई बैठक, सौहार्द के साथ मनाने का दिया संदेश

19 Oct 2024 05:56 PM

महाराजगंज त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस सजग : व्यापारियों के साथ आयोजित हुई बैठक, सौहार्द के साथ मनाने का दिया संदेश

महराजगंज में आगामी दीपावली और धनतेरस के त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त और व्यवस्थित बनाने के लिए महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीणा ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। और पढ़ें