उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में स्थित एक संदिग्ध मसाज पार्लर को सील कर दिया। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
महाराजगंज में अवैध मसाज पार्लर पर कार्रवाई : संचालक नहीं दिखा सका वैध दस्तावेज, टीम ने स्पा सेंटर को किया सील
Nov 11, 2024 10:12
Nov 11, 2024 10:12
ये भी पढ़ें : Maharajganj News : आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में महाराजगंज पुलिस अव्वल
ये था मामला
तहसीलदार सदर पंकज शाही, नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी परतावल मनीष कुमार पटेल अपने दल-बल के साथ छातीराम कप्तानगंज मार्ग पर स्थित मसाज पार्लर पहुंचे। वहां मौजूद सेंटर के कर्मचारी रोहन पटेल से पूछताछ की। टीम ने उससे पंजीकरण समेत अन्य जरूरी दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। कर्मचारी द्वारा कोई प्रपत्र नहीं दिखाया गया।
संयुक्त टीम ने की जांच
तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि पूर्व में प्राप्त शिकायत व प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में परतावल से कप्तानगंज मार्ग पर छतिराम स्थित मसाज पार्लर पर मौजूद कर्मचारी रोहन पटेल निवासी अहरौली बाजार थाना कुशीनगर जनपद से रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रपत्र मांगे गए। उसने कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया। भौतिक निरीक्षण में प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाया गया। स्पा सेंटर के विजिटर रजिस्टर व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त कर स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। इसके बाद संयुक्त टीम गोरखपुर रोड पर स्थित एक होटल पर पहुंच कर वहां के आगंतुक रजिस्टर सहित सभी कमरों की जांच कर रजिस्टर अपने साथ ले गई।
ये भी पढ़ें : सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज लगातार चौथी बार टॉप पर : डीएम बोले- अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना लक्ष्य
Also Read
22 Nov 2024 09:09 AM
देवरिया जिले में फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे दो प्रधानाध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई लंबी जांच प्रक्रिया के बाद की गई, जिसमें एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। और पढ़ें