Maharajganj News : सीओ कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख और विपक्षियों में झड़प, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

सीओ कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख और विपक्षियों में झड़प, गाली-गलौज का वीडियो वायरल
UPT | वायरल वीडियो का फोटो

Oct 29, 2024 12:45

ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया सुबह अपने कुछ सहयोगियों के साथ सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरातर चौराहा पर स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे थे। यहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई । इसको लेकर रतनपुर स्थित ब्लाक मुख्यालय ...

Oct 29, 2024 12:45

Maharajganj News : महराजगंज के नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई जब सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी के सामने ही नौतनवा के ब्लॉक प्रमुख और उनके विरोधी एक दूसरे को गाली देने लगे। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर विवाद शांत कराया। इस मामले में ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये था मामला
ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया सुबह अपने कुछ सहयोगियों के साथ सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरातर चौराहा पर स्थित एक दुकान पर चाय पी रहे थे। यहां किसी बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई । इसको लेकर रतनपुर स्थित ब्लाक मुख्यालय पर भी विवाद हुआ। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों के लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर सीओ कार्यालय पर पहुंच गए। यहां सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी अभी दोनों पक्षों की बात को सुन रहे थे कि दोनों पक्षों के लोग आक्रोशित हो आपस में ही नोक -झोंक कर एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगे। 


वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह शांत किया। इस बीच पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है ।
 

Also Read

छापेमारी में 20 लाख रुपये के कपड़े और कॉस्मेटिक जब्त

25 Nov 2024 03:08 PM

महाराजगंज महाराजगंज में बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ : छापेमारी में 20 लाख रुपये के कपड़े और कॉस्मेटिक जब्त

नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जनपद में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई ने तस्करी के एक प्रमुख नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जायसवाल मोहल्ले में छापेमारी के दौरान करोड़ों की कीमत का माल बरामद हुआ है, जिसमें कपड़े और कॉस्मेटिक सामान शामिल हैं। घटना में जीएसटी चोरी की भी आशंका जताई गई है। और पढ़ें