महराजगंज जिले की साइबर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न साइबर धोखाधड़ी के मामलों में पीड़ितों के खोए हुए 8.98 लाख रुपये वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है।
Maharajganj News : आठ पीड़ितों को वापस मिले साइबर ठगी के 8.98 लाख रुपये, खिले चेहरे
Nov 05, 2024 13:24
Nov 05, 2024 13:24
आठ पीड़ितों के खाते से कटे थे पैसे
थानाध्यक्ष सजनूं यादव ने बताया कि आठ पीड़ितों के खाते से पैसे कटे हैं। इनमें कोतवाली क्षेत्र के अमरुतिया टोला केवटहिया निवासी विद्यासागर प्रजापति के कुल 3.77 लाख, सिंदुरिया के बरवाकला निवासी पूजा चौबे का एक लाख, सदर कोतवाली के बरगदवा राजा के कपिलदेव चौहान का 15 हजार, धनेवा-धनेई के संतोष गुप्ता का तीन लाख, निचलौल के हरिओम वर्मा का 27 हजार रुपये, फरेंदा के परसिया बुजुर्ग निवासी इब्राहिम का 11 हजार, नेहरूनगर के रमेश प्रजापति का 35 हजार और कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया निवासी नसीरुन निशा के 33 हजार 100 रुपये वापस कराए गए हैं।
ऑपरेशन में इनकी अहम भूमिका रही
इस तरह पीड़ितों को कुल 898100 रुपये वापस कराए गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल प्रफुल्ल यादव, आलोक पांडे, कृष्ण कुमार, चंद्रप्रभा, विशाल प्रजापत और लाल बहादुर की अहम भूमिका रही।
Also Read
5 Nov 2024 07:23 PM
कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से है, जहां एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा पर एसिड अटैक किया गया। और पढ़ें