ऑपरेशन कन्विक्शन में महाराजगंज आगे : राज्य में प्राप्त किया तीसरा स्थान, 81 मुकदमों में 161 अपराधियों को दिलाई सजा

राज्य में प्राप्त किया तीसरा स्थान, 81 मुकदमों में 161 अपराधियों को दिलाई सजा
UPT | ऑपरेशन कन्विक्शन में महाराजगंज आगे

Nov 11, 2024 17:59

जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, महराजगंज में 81 मुकदमों में 161 अपराधियों को सजा दिलाई गई, जिसके कारण जनपद को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई

Nov 11, 2024 17:59

Maharajganj News : महराजगंज जनपद ने प्रदेश के 75 जनपदों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसके तहत अपराध नियंत्रण और कोर्ट में चल रहे आपराधिक मुकदमों में पुलिस की सक्रिय पैरवी के चलते "ऑपरेशन कन्विक्शन" के अंतर्गत अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाने का प्रयास किया गया।

161 अपराधियों को हुई सजा 
जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, महराजगंज में 81 मुकदमों में 161 अपराधियों को सजा दिलाई गई, जिसके कारण जनपद को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिन्हें पुलिस ने पूरी तरह से लागू करते हुए न्यायालय में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए और सजा दिलवाने में सफलता प्राप्त की।

मेरठ का प्रदर्शन अग्रणी
इस अभियान में मेरठ जनपद ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कब्जा किया, जहां कुल 314 मामलों में से 201 मामलों में 234 अपराधियों को सजा मिली। दूसरे स्थान पर बाराबंकी रहा, जहां 120 मुकदमों में 209 अपराधियों को सजा दिलाई गई। महराजगंज ने 81 मुकदमों में 161 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शीर्ष पांच में बिजनौर और सीतापुर 
इसके अलावा, बिजनौर और सीतापुर भी शीर्ष पांच में शामिल रहे, जहां क्रमशः 111 मुकदमों में 143 और 100 मुकदमों में 131 अपराधियों को सजा दिलाई गई। प्रदेश के अन्य जनपदों ने मेरठ की इस उपलब्धि की सराहना की है, जबकि महराजगंज जनपद में पुलिस के प्रभावी प्रदर्शन ने अपराधियों में डर और भय का माहौल बनाया है, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना और भी मजबूत हुई है।

Also Read

अमोढ़ा गांव में ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 पर मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार

23 Nov 2024 09:24 PM

महाराजगंज Maharajganj News : अमोढ़ा गांव में ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 पर मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार

यूपी के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव में विवादित जगह पर ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में तीखी झड़प हो गई। और पढ़ें