पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त तथा 30 व 31 अगस्त को जिले में आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
महराजगंज में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम : बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बाद ही मिलेगा केंद्र में प्रवेश
Aug 08, 2024 16:36
Aug 08, 2024 16:36
- जिले में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पांच दिनों में कुल 31440 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
- परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी
दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त तथा 30 व 31 अगस्त को जिले में आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा-धनेई, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कॉलेज महराजगंज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई में प्रत्येक पाली में 480 अभ्यर्थी, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में 960 अभ्यर्थी, महामाया आईटी पॉलिटेक्निक धनेवा-धनेई में 360 तथा महराजगंज इंटर कॉलेज महराजगंज में प्रत्येक पाली में कुल 384 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस प्रकार प्रत्येक पाली में 3144 तथा पूरे पांच दिनों की 10 पालियों में 31440 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
परीक्षा को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रवेश व निकास, परीक्षा कक्ष, प्रस्तावित नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
Also Read
15 Jan 2025 05:02 PM
महराजगंज के चौक स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर श्रद्धा का माहौल रहा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने खिचड़ी चढ़ाई। मंत्री ने इसे सौभाग्य बताते हुए पर्व को धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक कहा। और पढ़ें