झांसी से ट्रेनों का संचालन प्रभावित : विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले जांचें शेड्यूल

विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले जांचें शेड्यूल
सोशल मीडिया | झांसी से ट्रेनों का संचालन प्रभावित

Dec 28, 2024 07:41

यदि आप नए साल में दिल्ली या आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। रेलवे द्वारा विकास कार्यों के चलते 29 दिसंबर से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है, जिससे झांसी से आगरा कैंट और इटावा की ओर जाने वाली कई गाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी।

Dec 28, 2024 07:41

Jhansi News : अगर आप 29 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच झांसी से दिल्ली या अन्य मार्गों पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे की नई समय-सारणी और ट्रेन रद्द होने की जानकारी जरूर लें। रेलवे ने झांसी-आगरा कैंट और इटावा मार्ग पर विकास कार्यों के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ के मार्ग बदलने का निर्णय लिया है।

रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक झांसी-आगरा-झांसी मेमू और 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक झांसी-आगरा-झांसी पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा, झांसी-इटावा-झांसी एक्सप्रेस 2 जनवरी से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी।

प्रभावित ट्रेनें और मार्ग परिवर्तन
विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस - 2 जनवरी को यह ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी। इसका ठहराव ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा और राजा की मंडी पर नहीं होगा।
कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस - 1 जनवरी को यह झांसी और आगरा कैंट पर नहीं रुकेगी।
बंगलोर-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट पर इसका ठहराव नहीं होगा।
मद्रास-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 1 से 3 जनवरी तक झांसी स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं रुकेगी।
बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस - 2 जनवरी को यह ट्रेन झांसी होकर न जाकर कानपुर-इटावा-ग्वालियर के रास्ते चलेगी।

झांसी नहीं आएगी बरौनी-ग्वालियर मेल
आंतरी और सिथौली रेल खंड में विकास कार्यों के कारण 1 से 3 जनवरी तक ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल को डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन झांसी होकर न जाकर कानपुर-इटावा-ग्वालियर के रास्ते चलेगी।

इससे पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोंठ, झांसी और दतिया के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि ये ट्रेन इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
 

Also Read

6 दिन से लापता 10 साल के बच्चे की लाश खादान में मिली, हत्या की आशंका

28 Dec 2024 06:43 PM

झांसी Jhansi News : 6 दिन से लापता 10 साल के बच्चे की लाश खादान में मिली, हत्या की आशंका

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डगरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 6 दिन से लापता 10 वर्षीय बच्चे सयान उद्दीन उर्फ असद का शव गांव के पास एक खदान में मिला है। परिजनों ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। और पढ़ें