उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा के लिए महराजगंज जिले में पूरी तरह से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 5,280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां पर सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
महराजगंज में UP PCS परीक्षा की तैयारियां शुरू : 12 केंद्रों पर 5,280 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, दिव्यांग को मिलेगा 40 मिनट का अतिरिक्त समय
Dec 06, 2024 11:39
Dec 06, 2024 11:39
प्रत्येक कक्ष में 24 या 48 छात्र परीक्षा देंगे
आंतरिक और बाह्य कक्ष निरीक्षक के रूप में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षक ही तैनात रहेंगे। उनके फोटो पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे। प्रत्येक कक्ष में 24 या 48 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। इसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिव्यांग परीक्षार्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
केंद्रों पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष निगरानी की जाएगी। अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था आयोग के निर्देशानुसार की गई है। केंद्रों पर एक दिन पहले ही लाइट, पंखे, पेयजल, सभी कमरों में शौचालय और जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्र का नाम
- डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली।
- जीएसवीएस इंटर कॉलेज महराजगंज।
- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई।
- जेएलएन पीजी कॉलेज महराजगंज ब्लॉक ए।
- जेएलएन पीजी कॉलेज महराजगंज ब्लॉक बी।
- शिवजपत सिंह जनता इंटर कॉलेज भिटौली।
- पंचायत इंटर कॉलेज परतावल महराजगंज।
- दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार।
- डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा-धनेई।
- महराजगंज इंटर कॉलेज महराजगंज।
- महामाया आईटी पॉलिटेक्निक धनेवा-धनेई महराजगंज।
- राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना खंडी क्रॉसओवर।
Also Read
15 Dec 2024 10:33 AM
महराजगंज में आगामी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों के लिए एक नई और प्रभावी व्यवस्था लागू की गई है। इस बार, कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड और सीरियल नंबर वाले पहचान पत्र दिए जाएंगे। यह कदम न केवल परीक्षा की पारदर्शिता को बढ़ाएगा, बल्कि नकल म... और पढ़ें