यूपी के महराजगंज जनपद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति की हरकतों से तंग पत्नी उसे बेनकाब करने के लिए बुर्का पहनकर उसके पीछे लग गई। आखिर, उसने दो महिलाओं के साथ पति को एक रेस्टोरेंट में रंगे हाथों पकड़...
Maharajganj News : बुर्का पहनकर पत्नी ने पति को रंगे हाथ पकड़ा, रेस्टोरेंट से दफ्तर तक हाई वोल्टेज ड्रामा
Jan 16, 2025 11:00
Jan 16, 2025 11:00
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पति और पत्नी के बीच आएदिन कलह होता रहता था। जबकि पति, पत्नी के आरोपों को खारिज करता रहता था। वह पत्नी से कहता था कि वह ऑफिस के काम से ही परेशान रहता है। बुधवार को पत्नी उसे रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई और बुर्का पहनकर उसके पीछे-पीछे महराजगंज तक आ गई। पत्नी ने जब पति को दो महिलाओं के साथ रेस्टोरेंट में देखा तो वह भड़क उठी। उसने पहले वीडियो बनाया और फिर पति का कॉलर पकड़कर खींचते हुए विकास भवन तक ले गई। जहां पति जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में बाबू के पद पर कार्यरत है।
पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा
सड़क से लेकर विकास भवन तक पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पति ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह ऑफिस के काम से ही परेशान रहता है। लेकिन, पत्नी के आरोपों को खारिज नहीं किया जा सका।
Also Read
17 Jan 2025 06:34 PM
15 जनवरी को एक गांव के किशोरी के परिजनों ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि सिंदुरिया थाने का एक युवक उनकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसको... और पढ़ें