एम्स की एमबीबीएस छात्रा शुक्रवार रात पौने आठ बजे खाना खाने के बाद हॉस्टल के बाहर टहल रही थी। मोबाइल पर बात करते हुए वह गेट नंबर चार की तरफ चली गई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात गार्ड सतपाल निवासी पिपराइच पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो ...
गोरखपुर एम्स में छात्रा के साथ छेड़छाड़ : पुलिस ने आरोपी गार्ड को किया गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Dec 29, 2024 10:54
Dec 29, 2024 10:54
ये था मामला
एम्स की एमबीबीएस छात्रा शुक्रवार रात पौने आठ बजे खाना खाने के बाद हॉस्टल के बाहर टहल रही थी। मोबाइल पर बात करते हुए वह गेट नंबर चार की तरफ चली गई। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात गार्ड सतपाल निवासी पिपराइच पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो वह उसे झाड़ियों में खींचने लगा। शोर सुनकर थोड़ी दूर टहल रहे अन्य छात्र आ गए और गार्ड को पकड़ लिया। छात्रों के आक्रामक होने पर अन्य गार्ड आ गए और विवाद करने लगे। मौका मिलते ही गार्ड के साथी उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। गुस्साए छात्रों ने हंगामा किया और एम्स थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया।
आरोपी गार्ड गिरफ्तार
देर रात हुए विवाद की सूचना मिलने पर एम्स प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया। एम्स में पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष और सुरक्षा प्रभारी डॉ. विकास श्रीवास्तव ने गार्ड के खिलाफ छेड़छाड़ और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ आरोपी को भागने में मदद करने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा का बयान दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
4 Jan 2025 08:55 AM
गोरखपुर में पिछले दो दिनों से सर्दी ने अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। शीतलहर और घने कोहरे के कारण तापमान 7°C तक गिर गया है। इसके साथ ही, 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं ने ठंड को और भी बढ़ा दिया है। सड़क पर वाहनों की गति धीमी हो गई है और यातायात में समस्याएं बढ़ गई है... और पढ़ें