गोरखपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भर्ती का अवसर : 418 पदों के लिए 16 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, शैक्षणिक योग्यता में हुआ बदलाव

418 पदों के लिए 16 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, शैक्षणिक योग्यता में हुआ बदलाव
UPT | आंगनबाड़ी केंद्र

Nov 27, 2024 11:28

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाल विकास विभाग ने 418 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संविदा पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस बार विभाग ने शैक्षणिक अर्हता में महत्वपूर्ण बदलाव किया है।

Nov 27, 2024 11:28

Gorakhpur News : प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन निकाला जाने लगा है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाल विकास विभाग ने जिले में 418 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की संविदा पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है जो इस बार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता इंटर कर दी गई है, जो पहले हाईस्कूल थी। आवेदन 16 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।

नियुक्ति प्रक्रिया के लिए कमेटी का गठन
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीडीओ संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, एडी बचत बृजेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा शामिल हैं। इसमें आवेदक निकायों में अपने वार्ड और ग्रामीण इलाकों में अपने ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर ही आवेदन कर सकता है। विज्ञापन में सर्वाधिक पद नगर निगम क्षेत्र गोरखपुर में हैं। जहां 96 पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं भटहट में 41, गगहा में 51 और बड़हलगंज में 21 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ब्रह्मपुर, खजनी और जंगल कौड़िया में 10 से भी कम पद रिक्त हैं। डीपीओ ने बताया कि इंटर, स्नातक, परास्नातक में प्राप्त अंकों के सूचकांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इसमें लिए शासन से नियमावली जारी कर दी गई है। 

अब न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडियट
आवेदन करने वाली महिलाओं की न्यूनतम अर्हता इंटरमीडिएट है। 18 से 35 वर्ष की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इसमें विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। डीपीओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के 418 पदों पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदन 16 दिसंबर तक किया जा सकता है। मेरिट के आधार पर होने वाली नियुक्ति के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर लिया गया है। जिस वार्ड या ग्राम पंचायत में पद रिक्त होगा अभ्यर्थी का उसी क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है।

Also Read

खेत में खून से लथपथ मिली लाश, कुछ दूरी पर बिखरे पड़े थे कपड़े, रात से ही थी लापता

27 Nov 2024 03:46 PM

देवरिया देवरिया में मासूम बच्ची से हैवानियत : खेत में खून से लथपथ मिली लाश, कुछ दूरी पर बिखरे पड़े थे कपड़े, रात से ही थी लापता

यूपी के देवरिया जिले से मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। बुधवार को भटनी थाना क्षेत्र के एक खेत में बच्ची का खून से लथपथ शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। और पढ़ें