Gorakhpur News : राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना में शुरू हुआ पंजीकरण, एकमुश्त भुगतान पर 5% छूट

राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना में शुरू हुआ पंजीकरण, एकमुश्त भुगतान पर 5% छूट
UPT | symbolic

Dec 20, 2024 13:07

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने मानबेला क्षेत्र के पास राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना के तहत भूखंडों का पंजीकरण शुरू कर दिया है।

Dec 20, 2024 13:07

Gorakhpur News : गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने मानबेला क्षेत्र के पास राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना के तहत भूखंडों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। यह पंजीकरण 18 जनवरी तक चलेगा। इस योजना में एकमुश्त भुगतान करने वाले आवंटियों को भूखंडों की कीमत पर 5% की छूट दी जाएगी। पहले भी जीडीए अपनी योजनाओं में यह छूट प्रदान करता था, लेकिन खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी योजना में इसे बंद कर दिया गया था। अब राप्तीनगर विस्तार योजना में इस छूट को फिर से शुरू किया गया है।

योजना का विस्तार और पंजीकरण प्रक्रिया
207 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही इस योजना में 177 एकड़ राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और 30 एकड़ स्पोर्ट्स सिटी के लिए निर्धारित किए गए हैं। पहले चरण में 1,596 भूखंडों का आवंटन होगा, जबकि दूसरे चरण में करीब 200 भूखंड और आवंटित किए जाएंगे। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिससे आवेदकों को आसानी होगी।

सभी वर्गों के लिए भूखंड उपलब्ध
इस योजना में निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अल्प आय वर्ग (एलआईजी) के लिए 1,000 से अधिक भूखंड उपलब्ध हैं। ईडब्ल्यूएस के भूखंड 31 से 36 वर्ग मीटर और एलआईजी के भूखंड 37 से 50 वर्ग मीटर के हैं। मध्य आय वर्ग (एमआईजी) के लिए 100 से 150 वर्ग मीटर, उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के लिए 151 से 300 वर्ग मीटर, और सुपर एचआईजी के लिए 301 से 425 वर्ग मीटर के भूखंड उपलब्ध हैं।



नीलामी से होगा एचआईजी और सुपर एचआईजी भूखंडों का आवंटन
एचआईजी और सुपर एचआईजी के भूखंड नीलामी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। इन भूखंडों के लिए बेस प्राइस से बोली शुरू होगी, और उच्चतम बोली लगाने वालों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

जीडीए उपाध्यक्ष का बयान
जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा, "योजना में सभी आय वर्ग के लिए भूखंड उपलब्ध हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और एकमुश्त भुगतान करने वाले आवंटियों को 5% छूट का लाभ मिलेगा। यह योजना गोरखपुर में आवासीय और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में एक अहम कदम है।" यह योजना गोरखपुर के नागरिकों को किफायती दाम पर आवासीय और व्यावसायिक भूखंड उपलब्ध कराने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी।

Also Read

सीसीएल व रिवॉल्विंग फंड से मिल रही मदद

20 Dec 2024 03:03 PM

गोरखपुर गोरखपुर में महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़े 3 लाख परिवार : सीसीएल व रिवॉल्विंग फंड से मिल रही मदद

आधी आबादी को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पर विशेष ध्यान दे रही है... और पढ़ें