मेरठ के शताब्दीनगर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के छठे दिन भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई महिलाएं और बुजुर्ग दबे, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Dec 20, 2024 19:00
Dec 20, 2024 19:00
मेरठ के शताब्दीनगर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के छठे दिन भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए। कथा स्थल पर प्रवेश के दौरान बाउंसर्स द्वारा रोकने पर भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। घटना के समय चुनाव आयोग के डायरेक्टर के परिवार समेत कई वीआईपी मेहमान भी मौजूद थे, जिससे भीड़ और बढ़ गई। प्रतिदिन डेढ़ लाख लोगों की उपस्थिति के कारण सुरक्षा चुनौतीपूर्ण हो गई है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
आलमबाग में तीन ट्रेनें आपस में टकराईं
राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में तीन ट्रेनों के टकराने और डिब्बों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस "घटना" में कई यात्री घायल हुए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जीआरपी, आरपीएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लखनऊ डीआरएम एसएन शर्मा ने स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, यह कोई वास्तविक घटना नहीं थी, बल्कि नॉर्दर्न रेलवे द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल थी। इसका उद्देश्य रेलवे और प्रशासन की आपदा प्रबंधन के प्रति तत्परता की जांच करना था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चला बुलडोजर
संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की है। हिंसा और बिजली चोरी के आरोपों के बाद अब उनके घर के बाहर नालियों पर बनी अवैध सीढ़ियों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान के तहत की गई। टीम ने सुनिश्चित किया कि नालियों के ऊपर की संरचनाओं को हटाया जाए। इस कदम से प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को स्पष्ट किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
संभल में ASI ने गुप्त रूप से किया सर्वे
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शुक्रवार को संभल में 24 स्थलों का गुप्त सर्वेक्षण किया, जो सुबह 6 बजे शुरू होकर साढ़े 9 घंटे चला। सर्वे की शुरुआत कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर से हुई, जहां 5 तीर्थ स्थलों और 19 कुओं की जांच की गई। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया और सीसीटीवी से निगरानी की गई। डीएम राजेंद्र पेंसिया के पत्र पर यह सर्वे किया गया, जिसमें टीम ने मंदिर, मूर्तियों और कुओं की प्राचीनता का अध्ययन किया। सर्वे में भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि आश्रम और अन्य ऐतिहासिक स्थलों की भी जांच की गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी के दस जिलों में बनाए जाएंगे आवासीय भवन
प्रदेश सरकार राज्य भर में घरेलू हिंसा से पीड़ित, संकटग्रस्त और आपदाओं से प्रभावित महिलाओं के पुनर्वास और मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने शक्ति सदन योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को आश्रय, पुनर्वास और समाज में पुनः स्थापित करने के लिए समर्पित केंद्रों का संचालन किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य घरेलू हिंसा, शारीरिक या मानसिक शोषण का शिकार हुई महिलाओं को सुरक्षित आवास, बुनियादी सुविधाएं, और पुनः सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
20 Dec 2024 07:06 PM
बीते कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में कटुता बढ़ती नजर आ रही है। यह वही बांग्लादेश है, जिसे भारत ने 1971 में पाकिस्तान से अलग कर एक स्वतंत्र राष्ट्र बनने में मदद की थी। और पढ़ें