ठंड को देखते हुए गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने 8 से 10 जनवरी तक कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा है कि सर्द हवाओं और कोहरे के कारण ठंडक बढ़ गई है।
ठंड का सितम : तीन दिन और बंद रहेंगे इंटरमीडिएट तक के स्कूल
Jan 07, 2024 11:40
Jan 07, 2024 11:40
डीएम ने कहा है कि सर्द हवाओं और कोहरे के कारण ठंडक बढ़ गई है। ऐसे में जनपद के सभी बोर्ड के कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। यदि कोई विद्यालय है मनमानी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम इससे पहले भी एक से लेकर 3 जनवरी और 3 से 6 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दे चुके हैं।
Also Read
6 Jan 2025 11:40 AM
गोरखपुर में एक डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। यह मामला गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है और पढ़ें