गोरखपुर में बन रहा सीनियर सिटीजन केयर सेंटर : वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगी सुविधाएं, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगी सुविधाएं, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
UPT | नगर आयुक्त ने सीनियर सिटीजन केयर सेंटर के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Jul 31, 2024 12:25

सीनियर सिटीजन केयर सेंटर के निर्माण से महानगर के वरिष्ठ नागरिकों को एक ही भवन में कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। केयर सेंटर में सीनियर सिटीजन के लिए स्पोर्ट्स रूम, जिम रूम, योगा रूम और ...

Jul 31, 2024 12:25

Short Highlights
  • केयर सेंटर में सीनियर सिटीजन के लिए स्पोर्ट्स रूम, जिम रूम और मेडिकल रूम जैसी सुविधाएं दी जाएंगी
  • सिटीजन कैंपस को पूरी तरह हरा-भरा रखने के लिए बड़े स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा

 

Gorakhpur News : नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बुधवार को शहर में गोरखपुर क्लब के पास बन रहे पहले सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर और आर्किटेक्ट सत्यांशु मौजूद रहे। सत्यांशु ने नगर आयुक्त को सीनियर सिटीजन केयर सेंटर भवन के बारे में जानकारी दी, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों और आम नागरिकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

सीनियर सिटीजन के लिए कई सुविधाएं
इसके एक फ्लोर पर जोनल ऑफिस/शहरी सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। दिसंबर तक सीनियर सिटीजन केयर सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे दिसंबर में ही नगर निगम हैंडओवर कर देगा। केयर सेंटर में सीनियर सिटीजन के लिए स्पोर्ट्स रूम, जिम रूम, योगा रूम और मेडिकल रूम जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

हरा-भरा रहेगा सिटीजन कैंपस
भवन में बिजली कनेक्शन कराने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया। सिटीजन कैंपस को पूरी तरह हरा-भरा रखने के लिए बड़े स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा प्रत्येक मंजिल का निरीक्षण किया गया तथा निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ नागरिक देखभाल केंद्र के निर्माण से महानगर के लोगों को एक ही भवन में कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Also Read

अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

30 Oct 2024 04:39 PM

गोरखपुर जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया जेल

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें