सीनियर सिटीजन केयर सेंटर के निर्माण से महानगर के वरिष्ठ नागरिकों को एक ही भवन में कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। केयर सेंटर में सीनियर सिटीजन के लिए स्पोर्ट्स रूम, जिम रूम, योगा रूम और ...
गोरखपुर में बन रहा सीनियर सिटीजन केयर सेंटर : वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगी सुविधाएं, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
Jul 31, 2024 12:25
Jul 31, 2024 12:25
- केयर सेंटर में सीनियर सिटीजन के लिए स्पोर्ट्स रूम, जिम रूम और मेडिकल रूम जैसी सुविधाएं दी जाएंगी
- सिटीजन कैंपस को पूरी तरह हरा-भरा रखने के लिए बड़े स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा
सीनियर सिटीजन के लिए कई सुविधाएं
इसके एक फ्लोर पर जोनल ऑफिस/शहरी सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। दिसंबर तक सीनियर सिटीजन केयर सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे दिसंबर में ही नगर निगम हैंडओवर कर देगा। केयर सेंटर में सीनियर सिटीजन के लिए स्पोर्ट्स रूम, जिम रूम, योगा रूम और मेडिकल रूम जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
हरा-भरा रहेगा सिटीजन कैंपस
भवन में बिजली कनेक्शन कराने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया। सिटीजन कैंपस को पूरी तरह हरा-भरा रखने के लिए बड़े स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा प्रत्येक मंजिल का निरीक्षण किया गया तथा निर्माण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ नागरिक देखभाल केंद्र के निर्माण से महानगर के लोगों को एक ही भवन में कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
Also Read
30 Oct 2024 04:39 PM
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5/6 पर जीआरपी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। उसके पास से 32 बोर की 3 अवैध पिस्तौल बरामद हुईं, एक पिस्टल उसकी बेल्ट में और दो पिस्टल बैग में थीं। और पढ़ें