यूपी के गोरखपुर से महाकुंभ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन की पहल पर रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए दस महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने को हरी झंडी दे दी है। रेलवे...
Gorakhpur News : रेलवे बोर्ड से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी, जानें क्या होगा दिन और समय...
Jan 11, 2025 13:37
Jan 11, 2025 13:37
प्लेटफार्म नंबर दो से जाएगी ट्रेन
गोरखपुर से बनकर चलने वाली सभी ट्रेनें गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर गोरखपुर जंक्शन पर अतिरिक्त विश्रामालय, होल्डिंग एरिया और टिकट काउंटर खोले जाएंगे। गोरखपुर, गोमतीनगर, भटनी, छपरा, थावे, कासगंज, काठगोदाम, मऊ, दोहरीघाट और बनारस सहित पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों से 150 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है।
क्या कहते हैं सीपीआरओ
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, इन अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के 14-14 कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर से झूसी के बीच 27 एवं 28 जनवरी को महाकुंभ मेला स्पेशल चलाई जाएगी। महाकुंभ के दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है।
05177 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 12, 13, 14, 27 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से दोपहर बाद 03:00 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 01:00 बजे झूसी पहुंचेगी।
05178 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 13, 14, 15 एवं 29 जनवरी तथा 03, 12 एवं 26 फरवरी को झूसी से दोपहर बाद 02:15 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए रात 10:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05179 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए शाम 07:50 बजे झूसी पहुंचेगी।
05180 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02, 11, 25 फरवरी को झूसी से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05183 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को गोरखपुर से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दोपहर बाद 02:30 बजे झूसी पहुंचेगी।
Also Read
11 Jan 2025 01:26 PM
यूपी के देवरिया जनपद से महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सेवाएं देने के लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बसों की संख्या 57 से बढ़ाकर 60 कर दी गई है। जिले में चार स्थानों से रोडवेज बसों को महाकुंभ के... और पढ़ें