पहली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी : स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के योगदान पर होगा मंथन 

स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के योगदान पर होगा मंथन 
UPT | गोरखपुर।

Feb 10, 2024 19:00

संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट व विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह करेंगे।

Feb 10, 2024 19:00

Short Highlights
  • गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कल से 
     
Gorakhpur News (अमित श्रीवास्तव) : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ तीन दिन नर्सिंग की भारतीय प्रणाली पर विशद मंथन करेंगे। इसके लिए सोमवार (12 फरवरी) से बुधवार (14 फरवरी) तक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट व विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह करेंगे। यह जानकारी गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा ने दी। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो. उदय प्रताप सिंह, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी व कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव भी मौजूद रहेंगे।

डॉ. अजीथा ने बताया कि गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित यह प्रथम अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी है। संगोष्ठी में प्राचीन भारतीय ज्ञान प्रणाली और नर्सिंग के प्रति इसके योगदान, स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का योगदान, भारतीय ज्ञान प्रणाली का वैश्वीकरण, योग्यता आधारित नर्सिंग शिक्षा तथा स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सों की भूमिका जैसे विषयों पर गहन मंथन होगा। 

संगोष्ठी के प्रथम तकनीकी सत्र में चेयरपर्सन प्रो. एमएलबी भट्ट और को चेयरपर्सन गुरु श्री गोरखनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की प्रो. डॉ. मिनी के होंगी। अलग-अलग सत्रों में एम्स गोरखपुर में नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रेणुका, एम्स के सहायक आचार्य डॉ. देवी गाटी, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. रोहित कुमार तिवारी, गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, यूएसए से आने वाले डॉ. ओंकारनाथ सिंह, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अलका सक्सेना, एमसीएच हॉस्पिटल किंगडम ऑफ़ सऊदी अरब की क्लिनिकल नर्स एजुकेटर गायत्री जयापुननुराज, यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में नर्सिंग सलाहकार डॉ. नीतू देवी, यूनिवर्सिटी ऑफ बुरामी ओमान में प्रवक्ता डॉ. सुमति शशिकला, अल्पसंख्यक एवं वक्फ विभाग यूपी की अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक डॉ. डीसी ठाकुर और क्लीवीलैंड क्लीनिक फ्लोरिडा, यूएसए में नर्सिंग मैनेजर लिली जोसेफ का विशेष व्याख्यान होगा।
 

Also Read

शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

19 Sep 2024 05:28 PM

गोरखपुर सनकी आशिक ने प्रेमिका की कार से रौंदकर की हत्या : शादी नहीं करने से नाराज था प्रेमी, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

गोरखपुर से बड़ी घटना सामने आई है, जहां गीड़ा पुलिस ने एक सनकी आशिक को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी प्रेमिका की कार से रौंदकर हत्या कर दी... और पढ़ें