रविवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने गोरखनाथ मंदिर में शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धा भाव से मत्था टेका और पूजा अर्चना की
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना : रवनीत सिंह बोले- नई ऊर्जा के साथ देश की सेवा के लिए जाएंगे
Dec 08, 2024 14:50
Dec 08, 2024 14:50
रेल राज्यमंत्री रविवार को गोरखपुर से सिद्धार्थनगर के बढ़नी में विभागीय लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में रवाना होने से पहले गोरखनाथ मंदिर गए। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन और पूजन किया। तत्पश्चात वह ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थली पर पहुंचे और शीश नवाकर तथा विधिवत गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।
योगी जी नाथ परंपरा, गुरु परंपरा के ज्ञानी और विस्तारक
दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गोरखनाथ मंदिर आने और गुरु गोरखनाथ तथा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर नाथ परंपरा और गुरु परंपरा के प्रतिबद्ध और प्रसिद्ध है। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा है। योगी जी नाथ परंपरा, गुरु परंपरा के ज्ञानी और विस्तारक होने के साथ ही सिख धर्म-परंपरा के भी मर्मज्ञ हैं।
प्रधान पुजारी ने किया अभिनंदन
रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह के गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उनका अभिनंदन किया। मंदिर में परंपरागत प्रसाद ग्रहण करने के बाद रवनीत सिंह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए।
Also Read
26 Dec 2024 01:43 PM
गोरखपुर में नए साल 2025 के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने पर्यटकों से विशेष अपील की है। और पढ़ें