Gorakhpur News : एम्स के मेस में कीड़े और एक्सपायरी सामान की शिकायत, 15 छात्र हुए बीमार

एम्स के मेस में कीड़े और एक्सपायरी सामान की शिकायत, 15 छात्र हुए बीमार
UPT | Gorakhpur AIIMS Hospital

Jan 10, 2025 14:00

गोरखपुर के एम्स के मेस में मंगलवार को लगभग 15 एमबीबीएस छात्र, नर्सिंग और रेजिडेंट खाना खाने गए थे। खाना खाने के कुछ समय बाद छात्रों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी थी...

Jan 10, 2025 14:00

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एम्स अस्पताल के मेस में मंगलवार रात खाना खाने से 15 विद्यार्थी अचानक बीमार हो गए। उन्हें तुरंत एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 14 छात्र चले गए, जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एम्स के डॉक्टरों ने बताया है कि सभी छात्रों को हल्का फूड प्वाइजनिंग हुई है। एम्स प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खाना खाने के बाद छात्रों को हुई उल्टियां और पेट दर्द
गोरखपुर के एम्स के मेस में मंगलवार को लगभग 15 एमबीबीएस छात्र, नर्सिंग और रेजिडेंट खाना खाने गए थे। खाना खाने के कुछ समय बाद छात्रों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी थी। उसी के बाद से ही हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। सभी छात्र तत्काल एम्स की इमरजेंसी में पहुंचे, जहां पर उनका इलाज शुरू हुआ।

एम्स के मेस में खाने के बाद छात्रों में डर
इन सबके बीच पहले खाना खाने वाले छात्र, नर्सिंग और रेजिडेंटों में डर बैठ गया था। उन्होंने एहतियात के तौर पर दवा ले ली। लेकिन किसी को कोई और परेशानी नहीं हुई। एक छात्रा को इमरजेंसी में भर्ती रखा गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि छात्रों के परीक्षाओं के कारण छात्र इस मुद्दे पर शांत हैं।

छात्रों ने कीड़ा और एक्सपायरी सामान की शिकायत
छात्रों से बातचीत के दौरान पता चला है कि इससे पहले भी मेस के खाने की शिकायत आ चुकी है। कुछ दिन पहले छात्रों के खाने में कीड़ा निकला था। इसी के साथ ही एम्स की कैंटीन में भी एक्सपायरी सामान बेचने की शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं किया गया था।

मेस संचालक को दी चेतावनी
मेस में खाने के बाद छात्रों को परेशानी हुई। उनका प्राकृतिक चिकित्सा उपचार किया गया। जांच के दौरान माइल्ड फूड प्वाइजनिंग की बात सामने निकलकर आई है। मेस संचालक को चेतावनी देते हुए खाने का सैंपल भी लिया गया है। इस मामले की जांच भी चल रही है।

Also Read

रवि किशन बने बीजेपी के स्टार प्रचारक, मोदी-योगी नेतृत्व का जताया आभार

15 Jan 2025 08:23 PM

गोरखपुर दिल्ली विधानसभा चुनाव : रवि किशन बने बीजेपी के स्टार प्रचारक, मोदी-योगी नेतृत्व का जताया आभार

गोरखपुर के सदर सांसद और मशहूर अभिनेता रवि किशन शुक्ल को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया है। और पढ़ें