Jhansi News : झांसी विद्युतीकरण घोटाले में 8 अभियंताओं के खिलाफ चार्जशीट, 150 करोड़ का बंदरबांट

झांसी विद्युतीकरण घोटाले में 8 अभियंताओं के खिलाफ चार्जशीट, 150 करोड़ का बंदरबांट
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Sep 01, 2024 02:22

झांसी में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में 150 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। विजिलेंस ने 5 साल की जांच के बाद 8 अभियंताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है।

Sep 01, 2024 02:22

Jhansi News : झांसी में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में हुए 150 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। विजिलेंस विभाग ने करीब पांच साल की लंबी जांच के बाद इस घोटाले में शामिल आठ अभियंताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है।

घोटाले का खुलासा
वर्ष 2005-2006 में केंद्र सरकार ने झांसी समेत बुंदेलखंड के 12 जिलों में विद्युतीकरण के लिए राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 3200 करोड़ रुपये जारी किए थे। लेकिन, तत्कालीन अभियंताओं ने मिलकर इस राशि में से करीब 1600 करोड़ रुपये का गबन कर लिया।

विजिलेंस की कार्रवाई
मामला सामने आने पर सरकार ने सतर्कता विभाग को जांच सौंपी। विजिलेंस ने 1300 से अधिक फाइलों की जांच की और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि अभियंताओं ने बिना काम कराए ही भुगतान कर दिया था। कई जगहों पर ट्रांसफार्मरों पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर नहीं लगे थे, लेकिन कागजों में दिखाकर भुगतान ले लिया गया था।

आरोपी अभियंता
विजिलेंस ने तत्कालीन अधिशासी अभियंता लोकेश कुमार, सहायक अभियंता प्रदीप सिन्हा, सहायक अभियंता अनुभव कुमार, अवर अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता जंग सिंह, अवर अभियंता भगवंत सिंह, अवर अभियंता शशिवंद्र, अवर अभियंता योगेंद्र सिंह समेत तेलंगाना की कंपनी आईवीआरसीएल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट लिमिटेड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अगला कदम
विजिलेंस विभाग के एसपी आलोक शर्मा ने बताया कि सभी अभियंताओं के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। अब इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। 

Also Read

पदक विजेताओं की अंतिम सूची जारी, छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह

19 Sep 2024 01:02 PM

झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा : पदक विजेताओं की अंतिम सूची जारी, छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 29वें दीक्षांत समारोह के लिए पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी है। निमरा खान को कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित तीन पदक मिलेंगे। छात्राओं ने कुल पदकों में से अधिकांश हासिल किए हैं। और पढ़ें