Jhansi News : भाजपा ने बनाए मंडल प्रभारी, मोर्चा अध्यक्षों को भी सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा ने बनाए मंडल प्रभारी, मोर्चा अध्यक्षों को भी सौंपी गई जिम्मेदारी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Feb 17, 2024 00:01

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पार्टी ने जिले के मंडल प्रभारियों को न्यूक्त कर दिया है। इसके साथ-साथ झांसी भाजपा द्वारा मोर्चों के अध्यक्षों को भी मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Feb 17, 2024 00:01

Jhansi News : लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पार्टी ने जिले के मंडल प्रभारियों को न्यूक्त कर दिया है। इसके साथ-साथ झांसी भाजपा द्वारा मोर्चों के अध्यक्षों को भी मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन्हे सौंपी गई मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला में मऊरानीपुर विधानसभा के जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी को टोड़ी फतेहपुर, जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल को टहरौली, राजेंद्र गुप्ता को सकरार, युवा मोर्चा अध्यक्ष नेहिल सिंघई को मऊ नगर, जिला उपाध्यक्ष उदय लुहारी को मऊ ग्रामीण, जिला मंत्री सत्येंद्र खरे को चुरारा, जिला महामंत्री छत्रपाल राजपूत को बंगरा का मंडल प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति शर्मा को मोंठ, प्रदीप गुप्ता को पूंछ, रामकिशोर आर्य को गुरसराय, जिला महामंत्री प्रदीप पटेल को बामौर, जिला मंत्री दिनेश परिहार को समथर मंडल का प्रभारी बनाया गया है।

महानगर में इन्हे दी गई जिम्मेदारी
भाजपा पार्टी द्वारा जिलें महानगर की सदर और बबीना विधानसभा में भी मंडल प्रभारियों की तैनाती कर दी है। बीजेपी सह मीडिया प्रभारी सौरभ मिश्रा के अनुसार, मोहन सिंह यादव को सीपरी बाजार, प्रेम नारायण साहू को बरुआसागार, दिनेश प्रताप सिंह को रक्सा, राजेश पाल को चिरगांव का मंडल प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा संजीव तिवारी को सदर कैंट, करुणेश वाजपेयी को शहर, चित्रा सिंह को शिवाजी नगर, हनी साहू को सिविल लाइन, अमित श्रीवास्तव को बड़ागांव, किशोरी रायकवार को बबीना ग्रामीण, सलिल तिवारी को बबीना कैंट, बृजेंद्र राजपूत को प्रेमनगर का मंडल प्रभारी बनाया गया है।

Also Read

बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को मिले पानी टैंकर, पेयजल समस्या होगी दूर

9 Jan 2025 06:39 PM

झांसी Jhansi News : बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को मिले पानी टैंकर, पेयजल समस्या होगी दूर

बबीना विधानसभा के विकास खण्ड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने 29 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर वितरित किए। यह पहल ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। और पढ़ें