Jhansi News : नाबालिग ने खुद रुकवाई अपनी शादी, पुलिस की मदद से टला बाल विवाह

नाबालिग ने खुद रुकवाई अपनी शादी, पुलिस की मदद से टला बाल विवाह
सोशल मीडिया | नाबालिग ने खुद रुकवाई अपनी शादी

Dec 08, 2024 19:58

झांसी में नाबालिग लड़की की शादी रुकवाने में पुलिस और सीडब्ल्यूसी की सफलता। बाल विवाह के खिलाफ जारी मुहिम में एक और बड़ी जीत।

Dec 08, 2024 19:58

Jhansi News : रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में नाबालिग लड़की की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन बेटी इसके लिए तैयार नहीं थी। जब परिवारवालों ने उसकी बात अनसुनी कर दी, तो साहसी लड़की ने खुद पुलिस को सूचना दे दी। रक्सा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति ने परिवारवालों को तलब किया और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत उन्हें सख्त चेतावनी दी। इसके बाद परिजनों ने शादी की योजना को रद्द कर दिया।

बबीना में सामूहिक विवाह समारोह भी रुका
सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि बबीना में एक संस्था द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें किसी भी प्रतिभागी का आयु प्रमाण पत्र नहीं देखा गया। सूचना मिलने पर सीडब्ल्यूसी ने समारोह को रुकवा दिया।

महावीरनपुरा में भी रुकवाया बाल विवाह
महावीरनपुरा क्षेत्र में भी एक नाबालिग की शादी की सूचना मिली। बाल कल्याण समिति ने वहां पहुंचकर विवाह को रुकवाया और परिजनों को चेतावनी दी।

बाल विवाह से बचने के लिए पुलिस और सीडब्ल्यूसी की भूमिका सराहनीय
झांसी में पुलिस और बाल कल्याण समिति की सतर्कता ने कई नाबालिगों को बाल विवाह से बचाया। सीडब्ल्यूसी ने परिजनों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए कड़ी हिदायत दी। 

Also Read

झांसी में दिव्यांगों के लिए बुंदेलखंड का पहला समेकित विद्यालय, एक नई शुरुआत

12 Dec 2024 03:32 PM

झांसी Jhansi News : झांसी में दिव्यांगों के लिए बुंदेलखंड का पहला समेकित विद्यालय, एक नई शुरुआत

झांसी में दिव्यांग बच्चों के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए बुंदेलखंड का पहला समेकित विद्यालय खुलने जा रहा है। इस विद्यालय में सभी तरह के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, आवास और विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। और पढ़ें