Jhansi News : बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में PG प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, 25 अगस्त तक करें आवेदन

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में PG प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, 25 अगस्त तक करें आवेदन
UPT | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी

Aug 13, 2024 01:35

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने यूपी-पीजी प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी है। छात्र अब एमएससी, एमबीए, एलएलएम जैसे विभिन्न कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।

Aug 13, 2024 01:35

Jhansi News : झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए यूपी-पीजी प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी।

सीटें खाली होने के कारण बढ़ाई गई तिथि
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला यूपी-पीजी प्रोफेशनल कोर्सों की लगभग आधी सीटें खाली रह जाने के कारण लिया है। विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में संचालित इन कोर्सों में दाखिले के लिए 28 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 31 जुलाई को घोषित किया गया था।

कौन-कौन से कोर्सों में ले सकते हैं प्रवेश
छात्र अब एमएससी केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, मैथ, फूड टेक्नोलॉजी, एलएलएम, एग्रीकल्चर साइंस की सभी ब्रांच के अलावा एमबीए, डी-फार्मा, बी-फार्मा, एम-फार्मा, बीएससी-एमएलटी, बीबीए (ऑनर्स) व बीपीटी में 25 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीटेक द्वितीय वर्ष, बीकॉम (ऑनर्स) व एमबीए (एफएम) को छोड़कर शेष पाठ्यक्रमों में भी अब 25 अगस्त तक प्रवेश लिए जा सकेंगे।

छात्रहित में लिया गया फैसला
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा। 

Also Read

पदक विजेताओं की अंतिम सूची जारी, छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह

19 Sep 2024 01:02 PM

झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा : पदक विजेताओं की अंतिम सूची जारी, छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह

झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 29वें दीक्षांत समारोह के लिए पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी है। निमरा खान को कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित तीन पदक मिलेंगे। छात्राओं ने कुल पदकों में से अधिकांश हासिल किए हैं। और पढ़ें