बुंदेलखंड विश्वविद्यालय : कुलपति बोले-स्मार्टफोन विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में करेगा मदद

कुलपति बोले-स्मार्टफोन विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में करेगा मदद
UPT | बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में स्मार्टफोन वितरित किए गए।

Feb 29, 2024 19:51

कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि स्मार्टफोन विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और शिक्षा में सहायता प्रदान करेंगे।

Feb 29, 2024 19:51

Jhansi News : झांसी में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस विभाग में बृहस्पतिवार को 165 विद्यार्थियों में स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय, रजिस्ट्रार विनय कुमार और विभागाध्यक्ष डॉ. अनु सिंगला ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों में स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। 

कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि स्मार्टफोन विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और शिक्षा में सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री, शोधपत्रों और ई-पुस्तकों तक पहुंचने के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. अनु सिंगला ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्मार्टफोन का उपयोग शैक्षणिक कार्यों के लिए करें।

स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने सरकार, विश्वविद्यालय प्रशासन और डॉ. अनु सिंगला का आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों का कहना है कि इससे उनकी पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। ऑनलाइन संसाधनों तक आसान पहुंच के साथ, वे अब अपने विषय से संबंधित नवीनतम जानकारी और शोध सामग्री प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर फॉरेंसिक साइंस एवं अन्य विभागों के शिक्षक भी उपस्थित थे।
 

Also Read

VIDEO हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

12 Nov 2024 05:10 PM

झांसी झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती का डांस : VIDEO हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

झांसी में SDM की गाड़ी पर एक युवती और युवक का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी का सायरन बज रहा है और बोनट पर चढ़कर युवती डांस कर रही है। यह गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी की ... और पढ़ें