झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारणों का खुलासा, विद्युत सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट में हादसे की आशंका जताई गई थी। सरकार ने सभी अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं।
झांसी अग्निकांड : विद्युत सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट ने खोला पोल, अस्पतालों में सुरक्षा सख्त
Nov 19, 2024 16:40
Nov 19, 2024 16:40
विद्युत सुरक्षा विभाग की चेतावनी की अनदेखी
सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा सीबी चौबे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अंदर कई जगहों पर प्रतिबंधित एल्युमिनियम वायर की फिटिंग की गई थी, जो कि नियमों के विरुद्ध है। इस संबंध में जून में ही कॉलेज प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी गई थी। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने भी इस रिपोर्ट में खामियों की पुष्टि की है।
सभी अस्पतालों का होगा अग्नि सुरक्षा ऑडिट
झांसी मेडिकल कॉलेज की इस घटना के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी अस्पतालों का नए सिरे से अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में अगर तार लटकते हुए, स्विच खराब या क्षमता से कम मिलते हैं तो संबंधित अधीक्षक और निदेशक जिम्मेदार होंगे।
उप मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर अस्पताल की सुरक्षा ऑडिट से सामने आने वाली कमियों को तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि झांसी जैसी घटना किसी और अस्पताल में नहीं होने दी जाएगी।
Also Read
19 Nov 2024 04:55 PM
झांसी में नर्सिंग छात्रा का अपहरण, परिजनों से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने जांच शुरू की। और पढ़ें