जलशक्ति मंत्री ने कहा हमारा उद्देश्य 2027 तक प्रदेश के हर गांव और हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाना है। यह मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश नल कनेक्शन देने में देश में शीर्ष पर है।
यूपी में 2027 तक हर गांव घर में 100 प्रतिशत नल कनेक्शन : कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्कृष्ट कार्य के लिए अफसरों को किया सम्मानित
Nov 19, 2024 19:09
Nov 19, 2024 19:09
86 प्रतिशत घरों में पहुंचे नल कनेक्शन
जलशक्ति मंत्री ने कहा हमारा उद्देश्य 2027 तक प्रदेश के हर गांव और हर घर में नल कनेक्शन पहुंचाना है। यह मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश नल कनेक्शन देने में देश में शीर्ष पर है। उन्होंने मिशन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की। जलशक्ति मंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश के 86 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन पहुंच चुके हैं। उन्होंने मिशन को 100 प्रतिशत लक्ष्य तक ले जाने के लिए एक परिवार की तरह काम करने की अपील की।
सोलर आधारित परियोजनाएं और कम लागत में काम
कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने न केवल सबसे अधिक नल कनेक्शन दिए, बल्कि पूरे देश में सबसे कम लागत पर इसे पूरा किया है। साथ ही, 80 प्रतिशत से अधिक परियोजनाएं सोलर आधारित हैं, जिससे बिजली खर्च में हर साल करोड़ों रुपये की बचत हो रही है।
सम्मानित हुए 75 अधिकारी और कर्मचारी
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 अधिकारियों, कर्मचारियों और एजेंसियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने कहा कि यह पहला विभाग है, जो अपने कर्मचारियों को सम्मानित कर रहा है। इससे अन्य विभागों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित रहें मंत्री
कार्यक्रम में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के एमडी डॉ. राजशेखर, अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सम्मानित अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रदेश में काम के बेहतर माहौल की सराहना की।
Also Read
19 Nov 2024 08:44 PM
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग सेवा की शुरुआत की लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पार्क में बोटिंग की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है। और पढ़ें