Jhansi News : झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर गर्डर कार्य से प्रभावित होंगी ट्रेनें

झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर गर्डर कार्य से प्रभावित होंगी ट्रेनें
UPT | प्रभावित होंगी ट्रेनें

Dec 25, 2024 18:20

झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं। 26 दिसंबर को कई ट्रेनों की समय सारणी प्रभावित होगी। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पौष सोमवती मेला के दौरान विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह लेख ट्रेनों के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और बदलावों को विस्तार से बताता है।

Dec 25, 2024 18:20

Jhansi News : कल झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर लालपुर-पामा स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर गर्डर चढ़ाने का कार्य होगा। इसके लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है, जिसके चलते सात ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को कानपुर-झांसी मेमू ट्रेन सुबह 9:05 बजे के बजाय दोपहर 12:05 बजे कानपुर से रवाना होगी। वहीं, झांसी-खजुराहो मेमू रैक की उपलब्धता पर संचालित की जाएगी।

प्रभावित ट्रेनों की सूची
  • बरौनी-ग्वालियर मेल : झांसी-कानपुर के बीच 30 मिनट देरी से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 12511, राप्तीसागर एक्सप्रेस : झांसी-कानपुर रेलखंड में 15 मिनट देरी से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 15066, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस : एक घंटे की देरी से चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 12107 : झांसी-कानपुर रेलखंड में एक घंटे तक प्रभावित रहेगी।
श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेन
चित्रकूट धाम कर्वी में आयोजित पौष सोमवती मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक संचालित होगी। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह गाड़ी ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर और हरपालपुर समेत अन्य स्टेशनों पर ठहरेगी। इससे मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मिलेगी।

Also Read

तमंचे की बट मारकर दंपती से लूटपाट, पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

26 Dec 2024 05:46 AM

झांसी झांसी में बदमाशों का कहर : तमंचे की बट मारकर दंपती से लूटपाट, पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

झांसी के खजूरी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दंपती को तमंचे की बट मारकर लूटा। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जांच जारी है। और पढ़ें