Lalitpur News : ललितपुर में महिला कॉन्स्टेबल के पति ने की आत्महत्या, शराब की लत थी कारण?

ललितपुर में महिला कॉन्स्टेबल के पति ने की आत्महत्या, शराब की लत थी कारण?
UPT | तालबेहट में सरकारी आवास परिसर में मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

Nov 21, 2024 16:44

ललितपुर के तालबेहट में एक हृदय विदारक घटना में, एक महिला कॉन्स्टेबल के पति का शव उनके सरकारी आवास परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Nov 21, 2024 16:44

Lalitpur News : ललितपुर के कस्बा तालबेहट में एक दिल दहला देने वाली घटना में, कोतवाली तालबेहट अंतर्गत क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात महिला कॉन्स्टेबल गौमती के पति रंजीत का शव उनके सरकारी आवास परिसर में अमरूद के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि रंजीत शराब के नशे का आदी था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला कॉन्स्टेबल और उनकी 6 साल की पुत्री दो दिन पहले छुट्टी पर गई हुई थीं। पुलिस ने उनके परिवार को इस घटना की सूचना दे दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने बताया कि इस मामले में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों से भी बयान लिए जा रहे हैं।

शराब की लत बनी मौत का कारण
सूत्रों के मुताबिक, रंजीत पिछले कुछ समय से शराब की लत का शिकार था और इसी वजह से परिवार में अक्सर विवाद होते रहते थे। बताया जा रहा है कि शराब की लत के कारण ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

सरकारी आवास में हुआ घटनाक्रम
रंजीत और गौमती तालबेहट में सरकारी आवास में रहते थे। गुरुवार सुबह लोगों ने रंजीत का शव पेड़ पर लटकता देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और जांच शुरू कर दी।
 

Also Read

झांसी में खाद की किल्लत से किसान बेहाल… ईट से एक दूसरे का सिर फोड़ने को हैं मजबूर, प्रशासन की नाकामी पर उठ रहे सवाल

21 Nov 2024 05:31 PM

झांसी Jhansi News : झांसी में खाद की किल्लत से किसान बेहाल… ईट से एक दूसरे का सिर फोड़ने को हैं मजबूर, प्रशासन की नाकामी पर उठ रहे सवाल

झांसी में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को काफी परेशानी हो रही है। महीनों से किसान लाइन में लगकर खाद का इंतजार कर रहे हैं। जिला प्रशासन की नाकामी के कारण किसानों में रोष है। एक दूसरे का ईट से सिर फोड़ने तक को हो रहे मजबूर। और पढ़ें