Jhansi News : झांसी में तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग, आर्मी ने मोर्चा संभालते हुए 24 दमकलों के साथ आग पर पाया काबू

 झांसी में तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग, आर्मी ने मोर्चा संभालते हुए 24 दमकलों के साथ आग पर पाया काबू
UPT | बड़ा बाजार में भीषण आग, 20 करोड़ का नुकसान

Nov 07, 2024 08:06

झांसी के बड़े बाजार में स्थित एक तीन मंजिला मार्केट में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में किराना, कपड़े और होजरी की दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने की घटना में लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

Nov 07, 2024 08:06

Jhansi News : झांसी के बड़ा बाजार में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई जिससे करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और कई दुकानें और गोदाम जलकर खाक हो गए।

महिला ने बचाई जानें 
मार्केट के पास रहने वाली ममता अग्रवाल ने सबसे पहले आग देखी और पूरे मोहल्ले को जगाया। उनकी सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई।

आर्मी ने संभाला मोर्चा 
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में आर्मी को बुलाया गया। आर्मी के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पूरी तरह से जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।

तंग गलियों ने बढ़ाई मुश्किलें 
तंग गलियों के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
 

Also Read

झांसी के दो युवक बेतवा नदी में डूबे, सिपाही ने बचाया जीवन, वायरल हुआ वीडियो

7 Nov 2024 09:03 AM

झांसी Jhansi News : झांसी के दो युवक बेतवा नदी में डूबे, सिपाही ने बचाया जीवन, वायरल हुआ वीडियो

झांसी के दो युवक मध्य प्रदेश की बेतवा नदी में डूबने से बाल-बाल बच गए। एक सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों को बचाया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। और पढ़ें