झांसी के बबीना कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डिप्रेशन से जूझ रही मां ने अपनी ढाई साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। पति की मौत के बाद मानसिक रूप से अस्वस्थ मां ने इस भयावह कदम को उठाया। घटना के दौरान ससुर ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
झांसी में डिप्रेशन से जूझ रही मां ने बेटी की कर दी हत्या : खुद का भी हाथ काटा, ससुर बोले- पोता बच गया
Oct 01, 2024 19:25
Oct 01, 2024 19:25
खिड़की तोड़कर पहुंचे ससुर, तब तक बेटी की हो चुकी थी हत्या
ससुर महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दोपहर 11:30 बजे परी उनके पास खेल रही थी और थोड़ी देर बाद अपनी मां के पास कमरे में चली गई। अचानक कमरे से चीखने की आवाज़ें आने लगीं। महेंद्र को लगा कि रश्मि बच्ची को पीट रही है। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो रश्मि ने दरवाजा नहीं खोला। मजबूरन खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर जाना पड़ा, लेकिन तब तक रश्मि ने धारदार हथियार से बेटी का गला रेत दिया था। कमरे में खून से सनी बेटी की लाश देख ससुर सदमे में आ गए।
खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास
घटना के बाद रश्मि ने खुद का भी हाथ काट लिया था। उसे तत्काल झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पति की मौत के बाद से डिप्रेशन में थी रश्मि
ससुर महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रश्मि के पति अजय यादव की दो साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद से रश्मि की मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी और उसका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। रश्मि अक्सर कहती थी कि वह अपने बच्चों को मार देगी, लेकिन परिवार को कभी यह अंदेशा नहीं था कि वह वास्तव में ऐसा कदम उठा लेगी।
बेटा खेलते-खेलते बचा
रश्मि की ढाई साल की बेटी परी के अलावा उसका चार साल का बेटा हर्षवर्धन भी है, जो घटना के समय दादा के पास खेल रहा था। महेंद्र ने बताया कि अगर हर्षवर्धन भी कमरे में होता, तो शायद रश्मि उसे भी मार डालती।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बबीना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि रश्मि की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर बच्चों के प्रति आक्रामक रवैया अपनाती थी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Also Read
21 Dec 2024 08:45 AM
आशा मालवीय ने कन्याकुमारी से झांसी तक 15,500 किमी की साइकिल यात्रा पूरी कर इतिहास रचा। वे देश की पहली महिला साइक्लिस्ट हैं जिन्होंने इतनी लंबी एकल यात्रा की है। महिला सशक्तिकरण का संदेश। और पढ़ें