झांसी मेडिकल कॉलेज में चार साल बाद नियमित प्रधानाचार्य की नियुक्ति हुई है। जौनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शिवकुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्रधानाचार्य, चार साल बाद स्थायी नियुक्ति
Nov 30, 2024 09:12
Nov 30, 2024 09:12
Jhansi News : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में चार साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार एक नियमित प्रधानाचार्य की नियुक्ति हो गई है। जौनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शिवकुमार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में अग्निकांड घटना के बाद से रिक्त था पद
गौरतलब है कि नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में हुए भीषण अग्निकांड के बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. एनएस सेंगर को पद से हटाकर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय (डीजीएमई) से संबद्ध कर दिया गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त चल रहा था।
लगातार कार्यवाहक प्रधानाचार्य के भरोसे चल रहा था कॉलेज
फरवरी 2020 में डॉ. आरतीलाल चंदानी को नियमित प्रधानाचार्य के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया था। इसके बाद से कॉलेज लगातार कार्यवाहक प्रधानाचार्य के भरोसे चल रहा था। अंतिम बार 10 अप्रैल 2018 को डॉ. जीके अनेजा ने नियमित प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाला था, लेकिन ज्यादा दिन तक वे इस पद पर नहीं रहे।
डॉ. शिवकुमार का प्रोफाइल
डॉ. शिवकुमार का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है। इससे पहले वे एसजीपीआई, लखनऊ में रेडियोलॉजी विभाग के आचार्य पद पर तैनात थे।
डॉ. एनएस सेंगर को दिया गया चार्ज
डॉ. एनएस सेंगर ने शुक्रवार को उप प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह को चार्ज देकर पद से मुक्त हो गए हैं।
Also Read
30 Nov 2024 10:50 AM
झांसी में एसएनसीयू अग्निकांड के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। शनिवार से 150 नर्सिंग होम्स में फायर और विद्युत सुरक्षा ऑडिट शुरू होगा। जांच के 20 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जबकि 43 अस्पताल बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहे हैं। और पढ़ें