डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया ....
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाचार्य हटाए गए, तीन निलंबित
Nov 27, 2024 15:06
Nov 27, 2024 15:06
यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई
अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है और उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। उसके बाद उन्होंने कि सरकार इस घटना को लेकर बेहद संवेदनशील है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी के खिलाफ भी आरोप पत्र जारी
इसके अतिरिक्त, बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. ओम शंकर चौरसिया, सर्जरी विभाग के सह-आचार्य डॉ. कुलदीप चंदेल और विद्युत प्रभारी अधिकारी के खिलाफ भी आरोप पत्र जारी किया गया है। इनकी भूमिका की जांच के लिए मण्डलायुक्त झांसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : यूपी में पान मसाला उत्पादन ठप : ई वे बिल स्कैनिंग अनिवार्य, हर फैक्टरी के बाहर बॉडीवॉर्न कैमरे के साथ 24 घंटे टीमें तैनात
यह है पूरा मामला
यह घटना 15 नवंबर को झांसी के मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में हुई थी, जब आग लगने से दस बच्चों की जान चली गई। हादसे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Also Read
9 Dec 2024 05:40 PM
झांसी में एक स्कूली बस हादसे में तीन बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। आरोपी बस चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और पढ़ें