एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास बुधवार को बीएचयू अस्पताल पहुंचे और यहां की सुविधाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल की सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए वह दो दिनों तक अस्पताल का दौरा करेंगे।
दिल्ली एम्स के निदेशक पहुंचे IMS-BHU : अस्पताल का किया निरीक्षण, इलाज की सुविधाओं पर की बातचीत
Nov 27, 2024 17:14
Nov 27, 2024 17:14
- दो दिनों तक रहेंगे बीएचयू अस्पताल के दौरे पर
- निरीक्षण के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेंगे रिपोर्ट
- अस्पताल में उपलब्ध जांच और इलाज की सुविधाओं पर चर्चा
दो दिनों तक बीएचयू में ही रहेंगे
डॉ. एम श्रीनिवास गुरुवार तक बीएचयू में ही रहेंगे। अस्पताल दौरे के दौरान, डॉ. श्रीनिवास ने आईएमएस के निदेशक प्रो. एसएन संखवार समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध जांच और इलाज की सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने दोनों जगहों का दौरा किया और वहां की हकीकत जाना।
एम्स की तर्ज पर होगा कामकाज
मरीजों को एम्स जैसी जांच और इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी। आईएमएस से जुड़े सभी विभागों में जरूरत के अनुसार कार्ययोजना तैयार की गई है। आईएमएस के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने विभागीय अध्यक्षों, संकाय प्रमुखों और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठक कर एम्स जैसी सुविधाओं को लेकर मंथन किया।
Also Read
27 Nov 2024 06:26 PM
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के सीईओ आयुष जायसवाल का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में आयुष ने यूपी के वाराणसी में स्थित अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए मदद की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाराणसी में कुछ लोग उनके पिता की संपत्ति ... और पढ़ें