Jhansi News : गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो स्पेशल ट्रेनें शुरू, झांसी से होकर गुजरेंगी

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो स्पेशल ट्रेनें शुरू, झांसी से होकर गुजरेंगी
सोशल मीडिया | गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो स्पेशल ट्रेनें शुरू

Aug 03, 2024 15:05

झांसी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने गोरखपुर और मुंबई के बीच दो नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है, जो झांसी से होकर गुजरेंगी। इससे झांसी वासियों को मुंबई जाने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा।

Aug 03, 2024 15:05

Jhansi News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। ये दोनों ट्रेनें झांसी से होकर गुजरेंगी, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

ट्रेनों की जानकारी:

  • गाड़ी संख्या 05325: यह ट्रेन गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए 5 अगस्त से 28 अगस्त तक हर सोमवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 9.15 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.05 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05326: यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए 7 अगस्त से 30 अगस्त तक हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 10.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.20 बजे झांसी पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारी का बयान:

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें आसानी से यात्रा करने में मदद मिलेगी।

टिकट बुकिंग:

रेलवे ने इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। यात्री अपनी सुविधानुसार टिकट बुक कर सकते हैं।


 

Also Read

झांसी सांसद ने CM योगी से की एयरपोर्ट, बस अड्डे और शैक्षणिक संस्थानों के विकास की मांग

10 Sep 2024 10:58 AM

झांसी Jhansi News : झांसी सांसद ने CM योगी से की एयरपोर्ट, बस अड्डे और शैक्षणिक संस्थानों के विकास की मांग

लखनऊ में हुई मुलाकात में सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी और ललितपुर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। और पढ़ें