अखिलेश के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया और अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी निशाना साधा है...
सपा प्रमुख के बयान और गंगा स्नान पर कंट्रोवर्सी : ब्रजेश पाठक बोले- अखिलेश डीरेल्ड हो चुके, जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी साधा निशाना
Jan 15, 2025 16:12
Jan 15, 2025 16:12
यह भी पढ़ें- मिल्कीपुर सीट पर बंपर जीत दर्ज करेगी भाजपा : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा- इंडिया गठबंधन की कलई खुल गई
अखिलेश यादव के बयान पर किया पलटवार
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नोएडा में अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से डीरेल्ड हैं। उन्हें पता नहीं है यह अविस्मरणीय, अद्भुत महाकुंभ संपन्न हो रहा है। ऐसे अवसर पर मैं अपने सभी साथियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। ब्रजेश पाठक ने बुधवार को नोएडा में एक बड़े दावे के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार मिल्कीपुर सीट को बंपर वोटों से जीतने वाली है।
जानिए क्या बोले स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती
अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान करने पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पहले कुंभ के आमंत्रण को लेकर सवाल उठाए थे और अब मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान कर अपनी तस्वीरें जारी की हैं। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि जो लोग पहले कुंभ के आमंत्रण पर सवाल कर रहे थे, वही अब खुद को सनातनी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि जो पहले रोजा इफ्तार पार्टियों में शामिल होते थे और छेदहिया टोपी पहनते थे, आज मकर संक्रांति पर स्नान करते हुए का वीडियो शूट कर रहे हैं।। उन्होंने इसे सनातन धर्म के प्रभाव और वैभव की पहचान बताया और कहा कि अखिलेश यादव को इस बदलाव के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
यह भी पढ़ें- संगम तब जाएंगे जब मां गंगा बुलाएंगी : हरिद्वार में गंगा स्नान के बाद अखिलेश यादव का बयान
अखिलेश के इस बयान पर कंट्रोवर्सी
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया और अपने चाचा की अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर बयान देते हुए कहा कि वे संगम तब जाएंगे जब मां गंगा का बुलावा आएगा। अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि इतने संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद अगर महाकुंभ में कोई कमी रह जाती है, तो उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार उन कमियों को गंभीरता से लेगी और उन्हें जल्द दूर करेगी।
Also Read
15 Jan 2025 06:53 PM
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें