महाकुम्भ 2025 : कब होगा तीसरा अमृत स्नान, अब तक दो स्नान हो चुके पूरे, जानें शुभ मुहूर्त और नियम

कब होगा तीसरा अमृत स्नान, अब तक दो स्नान हो चुके पूरे, जानें शुभ मुहूर्त और नियम
UPT | Symbolic Image

Jan 15, 2025 17:55

महाकुंभ मेला प्रयागराज में शुरू हो चुका है। 13 जनवरी से शुरू हो चुके इस मेले में अब तक दो स्नान हो चुके हैं। पहला स्नान 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा पर हुआ था। इसका दूसरा शाही स्नान भी खत्म हो गया है। वहीं इसका तीसरा स्नान अब 29 जनवरी को होगा।

Jan 15, 2025 17:55

Short Highlights
  • अब तक दो स्नान हो चुके हैं पूरे
  • 29 जनवरी को होगा तीसरा अमृत स्नान
  • स्नान करने से सभी पापों का होता है नाश
Prayagraj News :  महाकुंभ मेला प्रयागराज में शुरू हो चुका है। 13 जनवरी से शुरू हो चुके इस मेले में अब तक दो अमृत स्नान हो चुके हैं। पहला स्नान 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा पर हुआ था। इसका दूसरा स्नान भी खत्म हो गया है। इस बार शाही स्नान को अमृत स्नान कहा गया है। यह मेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ मेला 45 दिनों तक चलता है। कहा जाता है कि इसमें एक बार स्नान करने से भक्तों के सभी पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह महाकुंभ 12 साल में लगता है। वहीं इसका तीसरा शाही स्नान अब 29 जनवरी को होगा।

29 जनवरी को तीसरा अमृत स्नान
29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान का महत्व कई गुना बढ़ जाता है, क्योंकि इस दिन पवित्र नदी के जल से स्नान करने से आत्मा शुद्ध होती है। महाकुंभ में यदि कोई पितरों का तर्पण करना चाहता है, तो मौनी अमावस्या का दिन इसके लिए खास रहेगा। इस दिन संगम किनारे पितरों का श्राद्ध कर्म करने से उनकी आत्मा तृप्त होती है। इसके अलावा, मौनी अमावस्या के दिन मौन रहने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है, ऐसा विश्वास है।


शाही स्नान के नियम
महाकुंभ में शाही स्नान के दौरान कुछ खास नियमों का पालन किया जाता है। सबसे पहले नागा साधु स्नान करते हैं, जिन्हें सदियों से स्नान करने की प्राथमिकता दी जाती है, और इसके पीछे धार्मिक मान्यता है। इसके बाद गृहस्थ जीवन जीने वाले लोगों के लिए भी कुछ विशिष्ट नियम हैं। उन्हें नागा साधुओं के बाद ही संगम में स्नान करना चाहिए और स्नान करते समय पांच डुबकियां लगाना अनिवार्य है, तभी स्नान को पूरा माना जाता है। इसके अलावा, स्नान के दौरान साबुन या शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसे पवित्र जल को अशुद्ध करने वाला माना जाता है।

Also Read

10 देशों का दल करेगा मेले का भ्रमण, 16 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

15 Jan 2025 07:00 PM

प्रयागराज यूपी@7 : 10 देशों का दल करेगा मेले का भ्रमण, 16 जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

महाकुंभ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहा है। मंगलवार को पहले अमृत स्नान में साधु-संतों सहित लगभग तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें... और पढ़ें