झांसी में एक स्कूली बस हादसे में तीन बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। आरोपी बस चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झांसी में स्कूली बस हादसा : तीन बच्चे समेत चार घायल, आरोपी चालक फरार
Dec 10, 2024 00:17
Dec 10, 2024 00:17
जानकारी के अनुसार, कुआं गांव से स्कूल आ रहे सात बच्चों को एक ऑटो स्कूल के सामने उतारा जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीन बच्चे और ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस चालक मौके से फरार हो गया
घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी का पीछा किया लेकिन वह बस छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायलों की हालत स्थिर
घायल बच्चों को तत्काल मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।
स्कूल प्रशासन का आरोप
दीपक मेमोरियल स्कूल के शिक्षक पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी बस चालक अक्सर तेज गति से बस चलाता है और पहले भी कई बार हादसे कर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि बस चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read
12 Dec 2024 03:32 PM
झांसी में दिव्यांग बच्चों के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए बुंदेलखंड का पहला समेकित विद्यालय खुलने जा रहा है। इस विद्यालय में सभी तरह के दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, आवास और विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। और पढ़ें