बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने परिजनों को बिना बताए ही एक छात्र से शादी कर ली। यह मामला तब सामने आया जब छात्रा के पिता अचानक उसके कमरे में पहुंच गए।
Jhansi News : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की छात्रा ने की गुपचुप शादी, पिता ने की पिटाई
Sep 16, 2024 00:04
Sep 16, 2024 00:04
ये है पूरा मामला
मामला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का है जहां पटना के रहने वाले आदित्य नामक छात्र और बनारस की एक छात्रा की मुलाकात हुई। दोनों ने तीन साल पहले गाजियाबाद में शादी कर ली थी लेकिन परिवार के डर से इस बात को छुपाए रखा। दोनों झांसी में एक साथ रह रहे थे।
लोगों ने बीच-बचाव किया
जब छात्रा के पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने आदित्य की जमकर पिटाई कर दी। आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों को मेडिकल कॉलेज चौकी ले जाया गया। फिलहाल, पीड़ित ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
Also Read
23 Jan 2025 07:28 AM
11वीं की छात्रा ने सगाई समारोह से लौटकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले छात्रा ने अपना मोबाइल तोड़ दिया था, जिससे आत्महत्या के पीछे मोबाइल का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। और पढ़ें