कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। जिससे यात्रियों के बीच अफरा—तफरी मच गई। लेकिन गनिमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन ट्रेनों के रूट बदलने पड़े। इसके साथ ही कई ट्रेनों का संचालन ठप करना पड़ा।
Sabarmati Express Derail : साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कई रूट बाधित, छह ट्रेनों का संचालन निरस्त
Aug 17, 2024 22:36
Aug 17, 2024 22:36
6 ट्रेनों का रूट बदला गया
एमटी टीम को रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया कि गोविंदपुरी के पास साबरमती एक्सप्रेस के डीरेल होने के बाद इटावा-दिल्ली-झांसी रूट की 6 ट्रेनों का रूट बदला गया है। कुछ ट्रेनों के निरस्त भी कर दिया गया है। 14110-14109 कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है। वहीं, 04143 खजुराहो से कानपुर सेंट्रल आने वाली ट्रेन को भी बांदा में निरस्त कर दिया गया। जबकि 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन को अब वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते कानपुर सेंट्रल भेजा जाएगा। इस ट्रेन के रूट को बदला गया है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया जाएगा।
रद्द की गईं ट्रेनें
01823/01824 (झांसी-लखनऊ)
11109 (झांसी-लखनऊ जंक्शन)
01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
01814/01813 (कानपुर-वी झांसी)
01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)
हादसे की जांच की जा रही है
जीएम नार्थ सेंट्रल रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता था कि यात्रियों को यहा निकाल कर उनके घरों तक पहुंचाना। हमने यहां पर बसो की व्यवस्था की थी। इसके साथ एक मेमु ट्रेन भी लेकर आए थे। उससे उनको सेंट्रल स्टेशन पर भेजा गया है। ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है। जांच में यह सारे तथ्य सामने आएंगे। हादसा किस वजह से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
Also Read
14 Nov 2024 08:28 PM
कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें