धर्म रक्षा: कानपुर के पनकी मंदिर में 21 जातियों के 31 युवाओं ने सशस्त्र सन्यास दीक्षा ली, एक हाथ में गदा-दूसरे में गीता लेने की नसीहत

कानपुर के पनकी मंदिर में 21 जातियों के 31 युवाओं ने सशस्त्र सन्यास दीक्षा ली, एक हाथ में गदा-दूसरे में गीता लेने की नसीहत
UPT | साधु-संत

Oct 23, 2024 15:16

कानपुर के पनकी मंदिर में शिव शक्ति अखाड़ा ने सशस्त्र सन्यास दीक्षा वृति का आयोजन किया। जिसमें 31 युवाओं को सशस्त्र दीक्षा दी गई। सन्यास दीक्षा लेने वाले युवा गांव-गांव जाकर हिन्दू सम्मलेन करेंगे। इसके साथ ही हर एक गांव से 10 हिन्दू सन्यासी तैयारी करेंगे।

Oct 23, 2024 15:16

Short Highlights
  • पनकी मंदिर में आयोजित सशस्त्र सन्यास दीक्षा वृति संस्कार में 31 युवाओं ने ली दीक्षा।
  •  शिव शक्ति अखाड़ा द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में देश भर के साधु-संतो ने अपने विचार रखे।
  •  दीक्षा लेने वाले युवा संन्यासी हर गांव से 10 बनाएंगे।
Kanpur News: कानपुर के पनकी मंदिर में हिन्दू समाज की 21 जातियों के 31युवा सशस्त्र सन्यास दीक्षा वृति संस्कार का हिस्सा बने हैं। शिव शक्ति अखाड़ा की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के संतो ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। सनातन धर्म का प्राचार-प्रसार, लव जिहाद और हिन्दुओं की रक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक करने के अभियान चलाने का संकल्प लिया। शिव शक्ति आर्मी प्रमुख मधुराम शरण शिवा ने कहा कि युवा सन्यासियों के एक हाथ में गदा और दूसरे में गीता होगी। तभी हिन्दुओं की रक्षा हो पाएगी।

मधुराम शरण शिवा ने कहा कि आज शास्त्रमेव जयते का पालन करते हुए हिन्दू युवाओं को शास्त्र धारण करना होगा। शस्त्र धारण करने से ही शास्त्र वह धर्म की रक्षा होगी। मधुराम शरण शिवा ने बताया कि युवा संन्यासी 25 अक्टूबर को बाबा आनंदेश्वर धाम परमट में पूजा अर्चना कर गंगाजल लेकर पदयात्रा पर निकलेंगे। सन्यासी युवा हर गांव में 2 से 3 दिन रुकेंगे।

200 धर्म योद्धा तैयारी होंगे 
पदयात्रा पर निकले युवा भ्रमण कर हिंदू सम्मेलन करेंगे। रात में हर गांव से 30-30 युवा तैयार करेंगे। युवा संन्यासियों को एक गांव से 10 हिंदू सन्यासी तैयार करने को कहा गया है। इस तरह से 200 धर्म योद्धा तैयार किए जाएंगे। जिन्हें शास्त्र शिक्षा में निपुण बनाया जाएगा। यह धर्म योद्धा सनातनियों को होने वाले अत्याचार को रोकने का काम करेंगे।

धर्म बचेगा तो राष्ट्र बचेगा 
पंजाब से आई साध्वी प्रियंका ने कहा कि जब धर्म को बचाओगे तो राष्ट्र बचेगा। जितनी मर्जी हो अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूल में पढ़ लो, लेकिन जब धर्म ही नहीं बचेगा तो शिक्षा का क्या करोगे। लव जिहाद, लैंड जिहाद,धर्म जिहाद को रोकने से हिंदू सुरक्षित होगा। यह बताना होगा कि यह शास्त्र दिखाने के लिए नहीं चलने के लिए हैं।

Also Read

पति के जेल जाने का गम-आसुओं के सैलाब के साथ नामांकन कराने पहुंची नसीम सोलंकी, पार्टी ने बढ़ाया हौसला

23 Oct 2024 05:26 PM

कानपुर नगर Sisamau By-Election: पति के जेल जाने का गम-आसुओं के सैलाब के साथ नामांकन कराने पहुंची नसीम सोलंकी, पार्टी ने बढ़ाया हौसला

सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान नसीम की आंखों से आंसू छलक पड़े। नामांकन के दौरान सास खुर्शीदा बेगम और बच्चे मौजूद रहे। इसके साथ ही उनके परिवार के साथ समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से खड़ी नजर आई। और पढ़ें