Kanpur News : तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में मारी टक्कर, तो फिर हुआ......

तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में मारी टक्कर, तो फिर हुआ......
UPT | घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए डॉक्टर

Nov 11, 2024 20:07

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में आज सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घाटमपुर के धर्मपुर बम्बा ओर आज तेज रफ़्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी और डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान ऑटो में सवार गर्भवती महिला सहित चार लोग घायल हो गए।

Nov 11, 2024 20:07

Kanpur News : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में आज सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घाटमपुर के धर्मपुर बम्बा ओर आज तेज रफ़्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी और डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नही हुआ।लेकिन ऑटो में सवार गर्भवती महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों और पुलिस की सहायता से अस्पताल भेजा गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

एक्सीडेंट के दौरान ऑटो में सवार चार लोग हुए घायल 
ऑटो में सवार हिरनी गाँव की रहने वाली शिवांगी ने बताया कि वह अपने पड़ोसी अंशिका,वंदना पाल ,आशा के साथ रमईपुर अल्ट्रासाउंड कराने ऑटो से जा रही थी। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार डंपर ऑटो में टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।इसके बाद हाईवे पर चीखपुकार मच गई। हादसे में ऑटो सवार गर्भवती महिला सहित चार लोग घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस से घायलों को ईलाज के लिए पतारा सीएचसी पहुँचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर आशा और वंदना को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल में रिफर कर दिया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 
वही इस मामले पर घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर ने आज ऑटो में टक्कर मारी थी। जिसके दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था। ऑटो में  सवार कुछ लोग घायल हुए थे।सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।अगर तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान

14 Nov 2024 08:28 PM

कानपुर नगर कार्तिक पूर्णिमा पर कल शहर में रहेगा रूट डायवर्जन : आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान

कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें