कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार बाइक स्लिप होकर गिर गई।इस दौरान बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वही हादसे के दौरान घायल हुए एक युवक की ईलाज के समय मौत हो गई।
Kanpur News : बाइक सवार युवक की गिरकर मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
Nov 15, 2024 19:11
Nov 15, 2024 19:11
Kanpur News : कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार बाइक स्लिप होकर गिर गई।इस दौरान बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं आसपास मौजूद लोगों ने घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उर्सला अस्पताल में एडमिट कराया।जहां पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी कोतवाली ने दी जानकारी
इसपूरे मामले पर एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि आज एक अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार में माल रोड की तरफ से सरसैया घाट जा रहे थे। एडीजी ऑफिस के सामने ब्लाइंड मोड पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू हो गई और तीनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को उर्सला में एडमिट कराया।जांच के बाद डॉक्टर ने फैथफुलगंज निवासी 20 वर्षीय ईशान को मृत घोषित कर दिया। जबकि फैथफुल गंज के ही रहने वाले आसिफ और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
पोल से टकराया सिर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपाचे बाइक सवार तीनों युवक तेज रफ्तार में स्टंट बाजी कर रहे थे। बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी की बाइक गिरने के बाद तीनों युवक करीब 100 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए फुटपाथ पर पहुंच गए। ईशान का सिर पोल से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही सिर पर गंभीर चोट लगने से शरीर ठंडा पड़ गया था।