बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडेय की दादी माधुरी शुक्ला की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी। उनका तीन दिन पुराना शव बंद कमरे में मिला था। पुलिस को उम्मीद थी कि मनु दादी को आखिरी बार जरूर देखने आएगी। इसके लिए सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई थी।
Bikru scandal: दादी के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंची बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडेय, सादी वर्दी में तैनात रही पुलिस
May 30, 2024 14:28
May 30, 2024 14:28
बिठूर थाना क्षेत्र स्थित बहलोलपुर निवासी माधुरी शुक्ला उर्फ मुनिया बहन (70) मनु पांडेय की दादी थीं। माधुरी शुक्ला की बहु सुनीत से नहीं पटती थी। इस लिए मकान की दूसरी मंजिल में माधुरी शुक्ला अकेले रहती थीं। वहीं, नीचले तल पर उनकी बहु सुनीता पति और बच्चों के साथ रहती है। उनका टिफिन बाहर से आता था। मंगलवार को सुबह 11 बजे अंशु तिवारी टिफिन लेकर पहुंचा, तो कमरे से बदबू से आ रही थी। अंशु ने इसकी सूचना सुनीता को दी, तो घटना की जानकारी हुई।
चौबेपुर पुलिस सादी वर्दी में मृतक माधुरी शुक्ला के घर और बुधवार को बिठूर स्थित श्मशाम घाट पर तैनात रही। लेकिन आरोपी मनु पांडेय दादी के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंची। चौबेपुर पुलिस के मुताबिक मनु की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। इसके साथ ही जिस कमरे में मृतका रहती थी, उसे परिजनों के सामने सील किया गया था। उस कमरे को खोलकर उसकी जांच की जाएगी।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें