कानपुर में बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने कानपुर—सागर राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।
Kanpur News : भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती, ग्रामीणों ने कानपुर-सागर राजमार्ग किया जाम
Jun 02, 2024 21:58
Jun 02, 2024 21:58
गांव वालों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जाती है। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से फुंक जाता है। आज भी यहां पर जर्जर तारों के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इन तारों में लोग आसानी से कटिया डाल लेते हैं। लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। लेकिन विभाग किसी तरह की कार्रवाई नहीं करता है। बिधनू समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद भीड़ बिजली उपकेंद्र पहुंच गई। गुस्साई भीड़ ने फीडर बंद करा दिया। बिठूर विधायक ने अधिशासी अंभियंता से बात की, तब जाकर ग्रामीण माने। अधिशासी अभियंता ने अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगावाने का अश्वासन दिया है।
Also Read
9 Jan 2025 08:48 PM
कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया। और पढ़ें