Auraiya News : गांवों में मकान बनाने से पहले नक्शा पास कराना होगा अनिवार्य, जिला पंचायत ने शासन से मांगी अनुमति

गांवों में मकान बनाने से पहले नक्शा पास कराना होगा अनिवार्य, जिला पंचायत ने शासन से मांगी अनुमति
UPT | भवन निर्माण

Aug 13, 2024 01:33

नगर पंचायत व नगर पालिका की तर्ज पर अब गांव में भवन निर्माण से पहले नक्शा पास कराना होगा। यदि नक्शा पास नहीं होगा, तो जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है। इसी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सितंबर महीने से इस नियम को लागू किया जा सकता है।

Aug 13, 2024 01:33

Auraiya News : यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाने से पहले नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा। नगर पालिका और नगर पंचायत की तरह ही अब गांव में मकान बनवाने से पहले नक्शा पास कराना होगा। इसके लिए भवन मालिक को जिला पंचायत से अनुमति लेनी होगी। इस प्रक्रिया के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने सितंबर तक नया नियम लागू किया जा सकता है।

दरअसल अभी तक मकान या फिर किसी व्यवसायिक भवन बनाने के लिए नक्शा पास कराने की प्रक्रिया नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों तक सीमित थी। ग्रामीण क्षेत्रों में यह नियम लागू नहीं था। केंद्र व राज्य की सरकारें लगातार ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधाएं दे रही हैं। गांव को भी शहरी सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गांवों में भवन निर्माण को लेकर नक्शा पास कराने का नियम लागू किया जा रहा है।

जिला पंचायत क्षेत्र में मकान व व्यावसायिक गतिविधियों के लिए कांप्लेक्स नक्शा पास कराना होगा। इस संबंध में प्रदेश स्तर से पिछले साल नियम बनाकर जिला पंचायत को भेजा गया था। सर्वे व बैठक के बाद बनी सहमति पर नियमावली तैयार कर जिला पंचायत प्रशासन ने मंडलाआयुक्त व प्रशासन से अनु​मति मांगी है। पुराने भवनों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। 

Also Read

मैनपुरी में दबंग ने युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई

7 Sep 2024 03:29 PM

मैनपुरी Mainpuri News: मैनपुरी में दबंग ने युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई

मैनपुरी में एक युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिए। बेटी को मां बचाने पहुंची तो युवक ने उसकी भी पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। और पढ़ें