औरैया में कच्ची दीवार ढहने की इस घटना में वृद्ध की मलबे में दबकर मौत होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बुजुर्ग अकेले ही मकान में रहता था, दीवार जर्जर हालात में खड़ी थी।
दर्दनाक हादसा: औरैया में कच्ची दीवार ढहने से मलबे में दबकर वृद्ध की मौत... पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
Jan 13, 2025 18:46
Jan 13, 2025 18:46
सहायल थाना क्षेत्र स्थित कस्बा निवासी रामचंद्र (70) मकान में अकेले रहते थे। रामचंद्र के छोटे भाई बाबूलाल परिवार के साथ कन्नौज में रहते हैं। सोमवार को रामचंद्र सक्सेना घर से बाहर निकल रहे थे, और बाहरी हिस्से में कच्ची दीवार के पास खड़े हो गए। इस दौरान अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर रामचंद्र दब गए।
लेखपाल ने किया घटना स्थल का मुआयना
दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। मलबे में दबे रामचंद्र को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रामचंद्र की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। वहीं, लेखपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को सूचना दी गई।
अनाज भूंजने का काम करते थे
घटना की जानकारी होने पर मंडल अध्यक्ष सोनू मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ने परिजनों को दिलासा दिलाया। सोनू मिश्रा ने बताया कि रामचंद्र पिछले कई वर्षों से कस्बे में अनाज भूंजने का काम करते थे। सहायल थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कच्ची दीवार ढहने से वृद्ध की मौत हो गई।
Also Read
14 Jan 2025 04:01 PM
कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने की घटना पर सपा (समाजवादी पार्टी) ने सरकार से मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है, जिसमें 10 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की बात कही गई है। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। और पढ़ें