Kanpur News : कानपुर-बुंदेलखंड में मंडल-जिलाध्यक्षों की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

कानपुर-बुंदेलखंड में मंडल-जिलाध्यक्षों की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
UPT | बीजेपी

Dec 10, 2024 00:23

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में मंडल और जिला अध्यक्षों की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए विशेष बैठक करेंगे। इस बैठक में पार्टी के चुनाव अधिकारी और प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Dec 10, 2024 00:23

Short Highlights
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
  • कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों के चुनाव को अंतिम रूप देंगे।
  • संगठनात्मक चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी।
Kanpur News : यूपी के कानपुर-बुंदेलखंड में बीजेपी अपने संगठनात्मक चुनावी तैयारियों में जुटी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र पार्टी के संगठन पर्व के तहत बूथ से लेकर जिलाध्यक्षों तक के चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए कानपुर आ रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी चुनाव अधिकारियों की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। जिसमें चुने गए बूथ अध्यक्षों के साथ मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों को लेकर चल रही क्षेत्र स्तर पर कवायद की समीक्षा करेंगे।पूरे क्षेत्र में बीजेपी की दृष्टि से कुल 17 जिले हैं।

महत्वपूर्ण है बैठक 
इस महीने के अंत तक जिलाध्यक्षों का चयन किया जाना है। इससे पहले मंडलों के अध्यक्ष बनाए जाने है। जिसमें कुछ को बदला जाना हैं, तो कुछ नए लोगों को जिम्मेदारी दी जानी है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बैठक में तय हो जाएंगे नाम 
इस बैठक में यह तय हो जाएगा कि जिलाध्यक्ष की सीट पर कौन सा नया चेहरा आएगा। किसका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, चुनाव अधिकारियों के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Also Read

शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

26 Dec 2024 10:06 PM

कानपुर नगर Kanpur News : शादी कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देकर संस्था के लोग हुए फरार, लाखों रुपये की ठगी की घटना को दिया है अंजाम

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ठगी का मामला सामने आया है।जहां शादी कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाली संस्था ने लोगो को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए।वही पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें