कानपुर के सेनपश्चिमपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरगवां गांव के बाहर तालाब में बीते दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर...
Kanpur News : तालाब में मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Sep 06, 2024 02:04
Sep 06, 2024 02:04
दो दिन से था लापता
जानकारी के अनुसार पिपरगवां निवासी किसान प्रताप का 18 वर्षीय बड़ा बेटा रम्पत उर्फ़ प्रदीप उम्र 3 सितंबर की सुबह घर से बिना बताएं निकल गया था। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन बेटे रम्पत का कोई पता नही चला। इसके बाद परिजनों ने बुधवार को सेनपश्चिम पारा थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई थी।
मृतक को पड़ते थे मिर्गी के दौरे
गुरुवार सुबह खेतों में मवेशीयों को पानी पिलाने पहुंचे ग्रामीणों ने पिपरगवां गांव के बाहर स्थित बीस फुटा तालाब में रम्पत का शव पानी में उतराता हुआ देखा और सूचना मृतक के परिजनों को दी। बेटे का शव तालाब में मिलने की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार मृतक रम्पत मिर्गी के दौरे की बीमारी से ग्रसित था।
पुलिस ने शुरू की जांच
बिमारी के कारण अंदेशा जताया जा रहा है की मृतक बीती 3 तारीख की सुबह गांव के बाहर बने बीस फुटा तालाब की तरफ गया होगा और इसी बीच दौरा आने के कारण तालाब के गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना को लेकर थानाप्रभारी गौतम सिंह ने बताया की बीती 3 सितंबर से युवक लापता था। जिसकी गुमसुदगी भी दर्ज है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
15 Sep 2024 03:41 PM
कन्नौज में पुलिस और डकैतों के मुठभेड़ हो गई। जिसमें गिरोह के सरगना के पैर में गोली लगी है। इसके साथ ही पुलिस ने उसके दो साथियों को भी अरेस्ट किया है। घायल गिरोह के सरगना को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। और पढ़ें