Kannauj News : सपा नेता कैश खां का मैरिज हॉल बुलडोजर से ध्वस्त, अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्रवाई

सपा नेता कैश खां का मैरिज हॉल बुलडोजर से ध्वस्त, अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्रवाई
UPT | अतिक्रमण

Jan 07, 2025 16:45

कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां के बालापीर मोहल्ले में स्थित अवैध मैरिज हॉल को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई मंगलवार को स्थगन आदेश (स्टे) की अवधि समाप्त होने के बाद की गई।

Jan 07, 2025 16:45

Kannauj News : यूपी के कन्नौज में बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला है। कन्नौज में मंगलवार को सपा नेता कैश खां के मैरिज हॉल को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ सुबह ही पहुंच गई। मैरिज हॉल के अवैध कब्जे को तोड़ना शुरू कर दिया। अधिकारियों का दावा है कि कैश खां ने सपा सरकार में अवैध कब्जा करके मैरिज हॉल का निर्माण कराया था। सपा नेता की दबंगई और अधिकारियों की मिली भगत से सड़क के ऊपर ही लेंटर डाल कर गेट लगवा दिया था। रास्ते को बंद कर दिया गया था। कैश खां सपा का कोषाध्यक्ष भी रह चुका है, अखिलेश और डिंपल यादव के साथ कई तश्वीरें भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोग इसकी कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। 

नोटिस के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया 
जबकि पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका की ओर से नोटिस दिया था। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया, तो मंगलवार सुबह एसडीएम रामकेश भारी फोर्स लेकर पहुंचे और बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। सपा नेता का यह मैरिज हॉल बालापीर इलाके में है। मैरिज हॉल के ठीक सामने कैश खां का तीन मंजिला मकान बना हुआ है। 
 


जागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में कब्जा 
तीन मंजिला मकान जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर से सटा हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सपा सरकार में कैश खां ने मंदिर का अधिकांश हिस्सा कब्जा कर लिया था। मूर्तियों और शिवलिंग को कुएं में डलवा दिया था। हलाकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि मकान में भी कब्जे की शिकायत मिली है। फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है।

स्टे आर्डर की अवधि समाप्त 
एसडीएम रामकेश के मुताबिक बालापीर मोहल्ले में सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर लिया था। लेंटर डाल कर गेट लगा दिया था। दो महीने पहले नोटिस दिया गया था। इसके बाद सपा नेता ने कोर्ट से स्टे ले लिया था। अब स्टे पीरियड खत्म हो चुका है। आज नगर पालिका का रास्ता साफ कराया गया है। गेट हटवा दिया गया है।

Also Read

चोरों ने साईं मंदिर में बोला धावा... पुजारी को कमरे में बंद कर तोड़े दानपात्र के ताले, चांदी के बर्तन-कैश ले उड़े

8 Jan 2025 03:07 PM

फर्रुखाबाद सर्दी में कोहरा बना वरदान: चोरों ने साईं मंदिर में बोला धावा... पुजारी को कमरे में बंद कर तोड़े दानपात्र के ताले, चांदी के बर्तन-कैश ले उड़े

फर्रुखाबाद जिले में एक साईं मंदिर में हुई है, जहां चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले मंदिर के पुजारी को कमरे में बंद कर दिया और फिर दानपात्र के ताले तोड़ दिए। और पढ़ें