कन्नौज में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां के बालापीर मोहल्ले में स्थित अवैध मैरिज हॉल को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई मंगलवार को स्थगन आदेश (स्टे) की अवधि समाप्त होने के बाद की गई।
Kannauj News : सपा नेता कैश खां का मैरिज हॉल बुलडोजर से ध्वस्त, अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्रवाई
Jan 07, 2025 16:45
Jan 07, 2025 16:45
नोटिस के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया
जबकि पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका की ओर से नोटिस दिया था। इसके बाद भी कब्जा नहीं हटाया, तो मंगलवार सुबह एसडीएम रामकेश भारी फोर्स लेकर पहुंचे और बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। सपा नेता का यह मैरिज हॉल बालापीर इलाके में है। मैरिज हॉल के ठीक सामने कैश खां का तीन मंजिला मकान बना हुआ है।
जागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में कब्जा
तीन मंजिला मकान जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर से सटा हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सपा सरकार में कैश खां ने मंदिर का अधिकांश हिस्सा कब्जा कर लिया था। मूर्तियों और शिवलिंग को कुएं में डलवा दिया था। हलाकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि मकान में भी कब्जे की शिकायत मिली है। फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है।
स्टे आर्डर की अवधि समाप्त
एसडीएम रामकेश के मुताबिक बालापीर मोहल्ले में सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर लिया था। लेंटर डाल कर गेट लगा दिया था। दो महीने पहले नोटिस दिया गया था। इसके बाद सपा नेता ने कोर्ट से स्टे ले लिया था। अब स्टे पीरियड खत्म हो चुका है। आज नगर पालिका का रास्ता साफ कराया गया है। गेट हटवा दिया गया है।
Also Read
8 Jan 2025 03:07 PM
फर्रुखाबाद जिले में एक साईं मंदिर में हुई है, जहां चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले मंदिर के पुजारी को कमरे में बंद कर दिया और फिर दानपात्र के ताले तोड़ दिए। और पढ़ें